मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple TV+ India Price Is Rs. 99 per Month, Launch November 1 Globally
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 सितम्बर 2019 (11:52 IST)

सिर्फ 99 रुपए में ले सकेंगे Apple की इस सर्विस का मजा

सिर्फ 99 रुपए में ले सकेंगे Apple की इस सर्विस का मजा - Apple TV+ India Price Is Rs. 99 per Month, Launch November 1 Globally
Apple ने अपने सालाना इवेंट में आईफोन के साथ ही कई और प्रोडक्ट्‍स को भी लांच किया। इवेंट में सीईओ टीम कुक ने आईफोन और स्मार्ट वॉच से पर्दा उठाया।
 
Apple TV+ के बारे में कंपनी पहले ही खुलासा कर दिया गया था, लेकिन अब इसकी लॉन्च डेट और कीमत भी सबके सामने आ गई।

इसी के साथ Apple ने अपनी गेमिंग सेवा आर्केड को भी लांच किया। इसमें यूजर्स को विभिन्न गेम्स का मजा लेने का मौका मिलेगा।
भारतीय यूजर्स इसका सब्सक्रिप्शन सिर्फ 99 रुपए प्रतिमाह में ले सकते हैं, वहीं Apple प्रोडक्ट खरीदने पर ग्राहकों एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
 
99 रुपए के सब्सक्रिशन प्लान में ग्राहकों को एक हफ्ते का ट्रायल मुफ्त दिया जाएगा। दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में यह सर्विस 1 नवंबर से उपलब्ध होगी।
 
खबरों के अनुसार Apple ने अभी तक Apple TV+ कंटेंट पर 6 बिलियन डॉलर (लगभग 43,040 करोड़ रुपए) का निवेश किया है, फिर भी नेटफ्लिक्स (15 बिलियन डॉलर) और अमेजन प्राइम वीडियो (7 बिलियन डॉलर) हर साल जितना निवेश कर रहे हैं, यह उससे कम है।
ये भी पढ़ें
मथुरा में कचरा बीनने वाली महिलाओं से PM मोदी ने की मुलाकात, सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान की शुरुआत