WhatsApp Channel कैसे बनाएं, जानिए आसान प्रोसेस
How To Create WhatsApp Channel : WhatsApp ने अपनी ऐप में इस फीचर को हाल ही व्हाट्सएप चैनल फीचर को पेश किया था। आप अपना भी चैनल बना सकते हैं। जानिए आसान प्रोसेस
क्या है व्हाट्सएप चैनल : व्हाट्सएप चैनल एक वन वे ब्रॉडकास्ट टूल है जो एडमिन्स को अपने फॉलोवर्स के साथ टेक्स्ट से लेकर मल्टीमीडिया और पोल तक अलग-अलग तरह की सामग्री शेयर करने की आजादी देता है। इस फीचर की सहायता से यूजर्स अब ऐप के अंदर ही अपनी पसंद के व्यक्तियों और संगठनों के साथ सूचित और जुड़े रह सकते हैं।
-
सबसे पहले आपको WhatsApp को अपडेट करना होगा।
-
इसके बाद आपको Updates Tab पर टैप करना होगा।
-
फिर आपको Channels ऑप्शन दिखेगा, इसके सामने + आइकन पर टैप करना होगा।
-
इसके बाद Find Channels और New Channel दिखेगा।
-
इसमें New Channel ऑप्शन पर टैप करना होगा। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें Continue ऑप्शन पर टैप करना होगा।
-
इसके बाद चैनल का नाम और उसकी डिटेल दर्ज करना करनी होगी। साथ ही प्रोफाइल फोटो लगानी होगी।
-
इसके बाद Create Channel पर टैप करना होगा।