• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. flipkart electronic sale 2021 giving you a chance to buy smartphones ac
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 मई 2021 (18:58 IST)

FlipKart ने शुरू की Electronics Sale 2021, मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स

Flipkart e-commerce website discount
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट (FlipKart) अपने ग्राहकों के लिए 17 से लेकर 21 मई तक ‘Flipkart Electronics Sale 2021’ का आयोजन किया है।
 
इस सेल में ग्राहकों को अपने बजट के मुताबिक कम कीमत में शानदार फोन, एसी और तमाम सामान मिल जाएंगे। FlipKart की इस सेल में हर आइटम पर शानदार ऑफर और डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
 
इस सेल में ग्राहकों को कई ब्रांड के फोन पर शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही उन लोगों के लिए ये सेल ज्यादा फायदेमंद है, जिनके पास HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड है। ऐसे ग्राहकों को कई तरह की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट (FlipKart) इस सीजन में एसी खरीदने के लिए बेस्ट ऑफर दे रहा है।
ये भी पढ़ें
इसराइल और हमास के एक-दूसरे पर हमले जारी, 6 मंजिला इमारत को गिरा दिया