शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. icar officer gets soap instead of mobile phone from e commerce website
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 (08:32 IST)

ई-कॉमर्स वेबसाइट से ICAR के अधिकारी ने मंगवाया था स्मार्टफोन, डिब्बा खोला और फिर...

ई-कॉमर्स वेबसाइट से ICAR के अधिकारी ने मंगवाया था स्मार्टफोन, डिब्बा खोला और फिर... - icar officer gets soap instead of mobile phone from e commerce website
नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के एक अधिकारी ने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें कथित तौर पर मोबाइल फोन की बजाए साबुन भेजा गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
दिल्ली के मयूर विहार फेस-3 के रहने वाले सोहनलाल ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने एक वेबसाइट से 19 अक्टूबर को मोबाइल फोन मंगवाया था।
 
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार दोपहर को मोबाइल का डिब्बा पहुंचाया गया, जिसके अंदर साबुन था। डिलीवरी देने आए युवक ने लाल को डिब्बा दिया और तुरंत वहां से चला गया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर थाने में धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। (भाषा) (प्रतीकात्मक चित्र)