शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ujjain police launched Nirbhaya mobile for the safety of women
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020 (00:56 IST)

उज्जैन पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु 'निर्भया मोबाइल' प्रारंभ

उज्जैन पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु 'निर्भया मोबाइल' प्रारंभ - Ujjain police launched Nirbhaya mobile for the safety of women
उज्जैन। पुलिस अधीक्षक उज्जैन मनोज कुमार सिंह के निर्देशन पर महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए निर्भया मोबाइल को पुनः प्रारंभ किया गया है। निर्भया मोबाइल में 1 उपनिरीक्षक स्तर की महिला अधिकारी तथा महिला पुलिस कर्मचारी लगातार तैनात रहेंगी।

उक्त मोबाइल वाहन में प्रति 8-8 घंटे की शिफ्ट में महिला बल उपस्थित रहेगा। निर्भया मोबाइल हेल्प लाइन नंबर 1090, 7587624914 पर कोई भी महिला संबंधी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जिस पर निर्भया टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही की जावेगी।

निर्भया मोबाइल का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया, जिसमें अति. पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह एवं अति.पुलिस अधीक्षक रुपेश कुमार द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक सोनू परमार, चांदनी गौड़, जुबेदा शेख, व्ही केयर फॉर यू टीम प्रआर. किरण पाठक मौजूद थे।

निर्भया मोबाइल द्वारा प्रतिदिन प्रातः 08.00 बजे से देर रात्रि तक लगातार महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल, कॉलेज, होस्टल, विभिन्न कोचिंग संस्थान, होटल, देवासगेट बस स्टैंड, नानाखेड़ा बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, ऑटो स्टैंड, भीड़भाड़ वाले हाट बाजार (जहां महिलाओं की भीड़ होती) ट्रेजर बाजार तथा अन्य सभी स्थान जहां महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना संभावित है, आदि स्थानों पर लगातार चैक करती रहेगी तथा साथ ही उन सभी स्थानों पर पेट्रोलिंग भी करेगी जिससे महिलाओं का पुलिस पर विश्वास बना रहे और महिलाएं अपने आपको ज्यादा सुरक्षित महसूस करें।

नीचे दिए गए फोन नंबर पर कोई भी अपनी शिकायत/ सुझाव दर्ज करा सकते हैं, शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जावेगा। महिला हेल्प लाइन उज्जैन- 1090, वी केयर फॉर यू उज्जैन- 7587624914, पुलिस कंट्रोल रुम उज्जैन- 07342525253।
ये भी पढ़ें
COVID-19 in India : देश में 67 लाख के करीब पहुंचे Corona मामले, संक्रमितों की संख्‍या में आई कमी