गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. elon musk mark zukerberg twitter meta ceo cage fight live stream
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अगस्त 2023 (18:18 IST)

एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग की Cage fight का होगा Live stream

Cage Fight
elon musk mark zukerberg cage fight : एलन मस्क (elon musk) ने मार्क जुकरबर्ग (mark zukerberg) को फिर चुनौती दी और कहा कि 'लड़ाई' लाइव स्ट्रीम (Live stream) होगी। एक्स सीईओ मस्क के ट्वीट से स्पष्ट हो गया है कि मार्क जुकरबर्ग के मेटा को वे प्रतिस्पर्धी खतरा मानते हैं।
 
पिछले माह मस्क ने मेटा के सीईओ को चुनौती दी और उनसे "पिंजरे की लड़ाई" (Cage fight) के लिए कहा था। मस्क ने ट्वीट किया, 'मेरे पास मिस्टर जुकरबर्ग के लिए एक प्रस्ताव है... हमारी लड़ाई के विजेता को 24 घंटे के लिए अन्य व्यक्तियों के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का स्वामित्व मिलेगा।
ट्विटर का नाम बदलकर एक्स करने वाले एलन मस्क ने हालिया ट्वीट में कहा कि  ''दिनभर वजन उठा रहा हूं, लड़ाई की तैयारी कर रहा हूं। मेरे पास वर्कआउट करने का समय नहीं है, इसलिए मैं बस उन्हें काम पर ले आता हूं।''
  
इसके बाद मस्क ने सीधे जुकरबर्ग की ओर इशारा करते हुए एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा है कि ज़क बनाम मस्क की लड़ाई एक्स पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी। इससे होने वाली आय को दान किया जाएगा। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
कोर्ट ने इमरान खान को अटक नहीं, इस जेल भेजने का दिया था आदेश