• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Elon Musks new company xAI set to take on OpenAI, Google
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 जुलाई 2023 (19:16 IST)

OpenAI और ChatGPT को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने लॉन्च किया X.AI

OpenAI और ChatGPT को टक्कर देने के लिए एलन मस्क ने लॉन्च किया X.AI - Elon Musks new company xAI set to take on OpenAI, Google
एलन मस्क ने OpenAI और ChatGPT को टक्कर देने ने लिए X.AI किया है। एक्सएआई वेबसाइट ने कहा कि टेस्ला टाइकून कंपनी को अपनी अन्य कंपनियों से अलग से चलाएगा, और विकसित तकनीक से ट्विटर सहित उन व्यवसायों को फायदा होगा। मस्क ने ट्विटर पर कहा कि नई कंपनी का उद्देश्य वास्तविकता को समझना और जीवन के सबसे बड़े सवालों का जवाब देना है। मस्क के इस स्टार्टअप में OpenAI, Google DeepMind, Tesla और टोरंटो विश्वविद्यालय के पूर्व शोधकर्ता कार्यरत हैं।
 
मस्क ने कहा कि टेस्ला पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2018 में OpenAI छोड़ दिया और बाद में कहा कि वे सीईओ सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व में कंपनी द्वारा अपनाई जा रही लाभ-संचालित दिशा से भी असहज थे। मस्क का तर्क था कि ओपनएआई के बड़े भाषा मॉडल जिस पर चैटजीपीटी सामग्री के लिए निर्भर करता है, जैसा कि अन्य एआई कार्यक्रमों के मामले में है राजनीतिक रूप से सही हैं।
 
एआई के खतरों के बारे में चेताया : मस्क ने एआई के खतरों के बारे में बार-बार चेतावनी दी है। मस्क ने इसे हमारे अस्तित्व के लिए सबसे बड़ा खतरा कहा है और कहा है कि बहुत तेजी से आगे बढ़ना राक्षस को बुलाने जैसा है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा के लिए तत्काल पंजीकरण बहाल, बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे बुकिंग काउंटर