गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Apple iPhone 14 s Crash Detection feature alerts police moments after an accident in Australia
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (20:33 IST)

iPhone 14 crash detection feature ने ऑस्ट्रेलिया में बचाई लोगों की जान तो जापान में बढ़ाई मुसीबत

iPhone 14 crash detection feature ने ऑस्ट्रेलिया में बचाई लोगों की जान तो जापान में बढ़ाई मुसीबत - Apple iPhone 14 s Crash Detection feature alerts police moments after an accident in Australia
iPhone 14 का crash detection feature इन दिनों फिर चर्चाओं में है। इस फीचर ने एक बार फिर लोगों की जान बचाई है। कंपनी का कहना है कि यह उनका क्रांतिकारी फीचर है। ऑस्ट्रेलियाई राज्य - Tasmania में एक दुर्घटना के बाद iPhone 14 में क्रैश डिटेक्शन फीचर ने पुलिस को तुरंत अलर्ट कर दिया। इससे करीब 14 लोगों की जान बच सकी। 
 
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक Tasmania में एक चार पहिया ट्रक घोड़े की नाव को खींचकर ले जा रहा था और एक पेड़ के ठूंठ से टकरा गया। 
 
क्रैश डिटेक्शन फीचर ने पास की पुलिस को सतर्क कर दिया, जो यात्रियों के बेहोश होने के बावजूद 8 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच गई। खबरों के अनुसार 14 से 20 साल के बीच के 5 लोगों को अस्पताल ले जाया गया और गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एयर एंबुलेंस से मेलबर्न भेजा गया।
 
आईफोन से भेजे गए द्वारा भेजे गए स्वचालित क्रैश अलर्ट के चलते लोगों की जान बच सकी। इंस्पेक्टर रूथ ऑर ने कहा कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, क्योंकि हम नजदीक ही थे।  पिछले साल दिसंबर में आईफोन 14 के सैटेलाइट और क्रैश डिटेक्शन फीचर के जरिए इमरजेंसी एसओएस ने अमेरिका में एक गंभीर कार दुर्घटना में शामिल दो लोगों की जान को बचाया था।
 
MacRumors के अनुसार यह घटना अमेरिकी राज्य कैलिफ़ोर्निया के एंजिल्स नेशनल फ़ॉरेस्ट में एंजिल्स फ़ॉरेस्ट हाईवे पर हुई। इसमें एक कार पहाड़ के किनारे से गुजर रही थी और लगभग 300 फीट दूर एक घाटी में गिर गई।
 
जापान ने फीचर के खिलाफ जारी किया अलर्ट : इधर जापान में इस फीचर ने मुसीबत को बढ़ा दिया और सरकार ने इसके खिलाफ अलर्ट जारी किया। जापान में स्कीइंग क्षेत्रों के पास अग्निशमन विभाग को iPhone 14 के क्रैश डिटेक्शन फ़ीचर के कारण कुछ झूठे इमरजेंसी कॉल मिल रहे हैं।
 
किटा-आल्प्स नागानो अग्निशमन विभाग को 919 इमरजेंसी कॉल किए गए, जो नागानो प्रान्त में 5 नगर पालिकाओं को संभालता है। ये कॉल 16 दिसंबर, 2022 से 23 जनवरी, 2023 की समयावधि के भीतर किए गए थे। इनमें से 134 एप्पल के उपकरणों के क्रैश डिटेक्शन फीचर द्वारा ट्रिगर किए गए झूठे अलार्म थे।

इसे लेकर इंटरनल अफेयर्स एंड कम्युनिकेशन मिनिस्ट्री की फायर एंड डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी ने स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। स्मार्टफोन और अन्य उपकरणों में क्रैश-डिटेक्टिंग तकनीकों के संबंध में चेतावनी जारी की गई थी, जब आवश्यक नहीं होने पर मदद के लिए स्वचालित प्रयासों में वृद्धि हुई थी।
 
कैसे काम करता है फीचर : क्रैश डिटेक्शन फीचर आपके डिवाइस से एक इमरजेंसी एसओएस को ट्रिगर करता है, जो इसे यूजर्स की इमरजेंसी कॉन्टेक्ट लिस्ट पर एक आपातकालीन नंबर से संपर्क करने के लिए अलर्ट करता है। सुविधा से लैस उपकरणों का एल्गोरिथ्म डिवाइस से जानकारी का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए करता है कि क्या कोई दुर्घटना हुई है और उसके मुताबिक सहायता के लिए कॉल करता है। IPhone 14 और iPhone 14 Pro यूजर्स  iPhone 14 and iPhone 14 Pro हेल्थ एप्लीकेशन का प्रयोग करते हुए इसे इमरजेंसी कॉन्टेक्ट में जोड़ सकते हैं। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Ayodhya Ram Temple : राम जन्मभूमि स्थल को बम से उड़ाने का आया कॉल, धमाके का वक्त भी बताया