• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. rcb vs kkr toss update royal challengers bengaluru won the toss and chose to bowl against kolkata knight riders
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 21 अप्रैल 2024 (15:23 IST)

RCB ने KKR के खिलाफ जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला

KKR vs RCB : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेहद खास मैच में Cameron Green की वापसी

RCB ने KKR के खिलाफ जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला - rcb vs kkr toss update royal challengers bengaluru won the toss and chose to bowl against kolkata knight riders
Kolkata Knight Riders vs Royal Challengers Bengaluru Toss Updates : IPL का 36वां मैच
कोलकाता के होम ग्राउंड एडन गार्डनस में खेला जा रहा है जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया है, यह मैच RCB की दृष्टि से बेहद ख़ास मैच है वे अब तक 7 मैचों में सिर्फ एक ही जीत अपने नाम कर पाए हैं, अगर उन्हें IPL Playoffs के लिए क्वालीफाई करना है तो आगे के सारे 7 मैच जीतने ही होंगे, वे इस वक़्त IPL Points Table में सबसे निचे हैं.
 
 
 
वहीं Kolkata Knight Riders 6 मैचों में 4 जीत के साथ आईपीएल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं.
 
IPL 2024 में RCB और KKR के बीच यह दूसरा मैच है, पहला मैच कोलकाता ने जीता था 
 
Royal Challengers Bengaluru के कप्तान Faf Du Plessis ने टॉस जीतकर कहा - हम पीछा करेंगे। यह शायद पीछा करने का मैदान है, हमेशा से रहा है। मैं पहले बल्लेबाजी करने का प्रशंसक हूं जब वास्तव में गर्मी होती है, लेकिन कल एक या दो घंटे के बाद तापमान गिर गया, मुंबई या चेन्नई के विपरीत जहां यह बहुत गर्म रहता है। बल्लेबाजी इतनी मजबूत है कि बल्लेबाजी पीपी के दौरान सामान्य स्कोर या 60-70 को अच्छा नहीं माना जाता है। हमारे पास तीन बदलाव हैं - ग्रीन और सिराज की वापसी, कर्ण शर्मा की भी वापसी। हम जानते हैं कि यदि हम कुछ चीजें वापस करते हैं, तो गति वापस आ सकती है और हमारे पास मारक क्षमता है।
 
 
 
 
KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा - यहां आखिरी दोपहर का खेल, हम जानते हैं कि विकेट कैसा खेलता है, हम गेंदबाजी करना भी पसंद करते। यह अत्यधिक गर्म है और हम उन्हें यथासंभव थका देने का प्रयास करेंगे। हमने चीजों को सरल रखने की कोशिश की है, यह इस बारे में नहीं है कि आप कैसे शुरू करते हैं, यह इस बारे में है कि आप कैसे अंत करते हैं, बस बुनियादी बातों पर टिके रहें। हम एक ही टीम से खेल रहे हैं. परिस्थितियों का आकलन करना, अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करना महत्वपूर्ण है, तभी यह हमारे पक्ष में जाएगा

Teams:
Royal Challengers Bengaluru (Playing XI): Faf du Plessis(c), Virat Kohli, Will Jacks, Rajat Patidar, Cameron Green, Dinesh Karthik(w), Mahipal Lomror, Karn Sharma, Lockie Ferguson, Yash Dayal, Mohammed Siraj
 
Kolkata Knight Riders (Playing XI): Philip Salt(w), Sunil Narine, Angkrish Raghuvanshi, Shreyas Iyer(c), Venkatesh Iyer, Andre Russell, Rinku Singh, Ramandeep Singh, Mitchell Starc, Varun Chakaravarthy, Harshit Rana
 
ये भी पढ़ें
KKR vs RCB : साल्ट ने जैसी दी थी शुरुआत उसी तरह फिनिश किया रिंकू सिंह ने