गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. KKR Kolkata knight riders share virat kohli gautam gambhir photo, goes viral, ipl 2024, rcb vs kkr
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (17:03 IST)

IPL 2024 : Gautam Gambhir का सपना विराट की टीम RCB को मात देना, KKR के फोटो ने लगाई आग

IPL 2024, RCB vs KKR : गौतम गंभीर और विराट कोहली को आमने सामने देखने को बेचैन क्रिकेट फैन्स

IPL 2024 : Gautam Gambhir का सपना विराट की टीम RCB को मात देना, KKR के फोटो ने लगाई आग - KKR Kolkata knight riders share virat kohli gautam gambhir photo, goes viral, ipl 2024, rcb vs kkr
IPL 2024, Virat Kohli - Gautam Gambhir Trending News : IPL का 10वां मैच Kolkata Knight Riders (KKR) और Royal Challengers Bengaluru (RCB) के बीच खेला जाएगा जहाँ आमने सामने होंगे दो पुराने प्रतिद्वंद्वी ; गौतम और विराट । यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा जहां RCB ने KKR के सामने 2015 के बाद से एक भी मैच नहीं जीता है।

गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कई बार ऑन फील्ड अनबन देखने मिली है, एक उदहारण पिछले साल का ही है जब गौतम लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के मेंटर थे और नवीन उल हक़ को लेकर उनकी विराट से भिड़ंत हुई थी, यह मैच लखनऊ में खेला गया था।

अभी गौतम अपनी पुरानी टीम KKR के मेंटर हैं जिसे उन्होंने दो बार जिताया है (2012, 2014)। उन्होंने क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए राजनीति छोड़ दी है। आईपीएल का 10वां मैच इन दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा और क्रिकेट फैन्स इस राइवलरी को देखने के लिए बड़े बेताब हैं। Kolkata Knight Riders ने अपने X (Twitter) Account पर एक ऐसा फोटो डाला जिसके बाद फैन्स का इस मैच के लिए इंतजार और भी अधिक बढ़ गया।   



Star Sports के साथ एक इंटरव्यू में Gautam Gambhir ने कहा उनका सपना वापस मैदान पर आकर RCB को बीट करना 


ये भी पढ़ें
IPL 2024 : Shikhar Dhawan की टीम के खिलाफ जीत के लिए Lucknow को करना होगा आल राउंडर प्रदर्शन