• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. kolkata knight riders vs royal challengers bengaluru match preview, rcb vs kkr head to head, venue, team prediction
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 20 अप्रैल 2024 (17:00 IST)

RCB को अगर करना है प्लेऑफ में क्वालीफाई तो KKR को हारने के अलावा कोई और रास्ता नहीं

KKR vs RCB : खराब फॉर्म से जूझ रही आरसीबी के सामने केकेआर की कठिन चुनौती

RCB को अगर करना है प्लेऑफ में क्वालीफाई तो KKR को हारने के अलावा कोई और रास्ता नहीं - kolkata knight riders vs royal challengers bengaluru match preview, rcb vs kkr head to head, venue, team prediction
Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders Match Preview :  हार दर हार से आजिज आ चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को बखूबी पता है कि अब किसी चूक की गुंजाइश नहीं है लिहाजा रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में उसे हर हालत में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
 
सात मैचों में से छह हार के बाद Virat Kohli की टीम का पहला IPL खिताब जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है। लगातार पांच हार के बाद आरसीबी IPL Points Table में सबसे नीचे है और प्लेआफ की उम्मीदें बनाए रखने के लिए उसे बाकी सातों मैच जीतने होंगे।
 
आरसीबी की कमजोर कड़ी उसके गेंदबाज साबित हुए हैं और टीम पूरी तरह से विराट कोहली, फाफ डु प्लेसी और दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी पर निर्भर रही है। ऐसे में केकेआर की चुनौती उसके लिए काफी कठिन होगी ।
 
कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf Du Plessis) ने कहा था ,‘‘ गेंदबाजी में हमारी तरकश में ज्यादा तीर नहीं है। इससे सारा दबाव बल्लेबाजों पर आन पड़ा है। हम सिर्फ बड़े स्कोर बनाकर ही मैच जीत सकते हैं।’’
 
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने RCB के खिलाफ ही टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर तीन विकेट पर 287 रन बनाया था। इस सत्र में सबसे महंगे 11 करोड़ 50 लाख रूपएमें खरीदे गए अलजारी जोसफ ने तीन मैचों में एक ही विकेट लिया और 11 . 89 की इकॉनॉमी रेट से रन दिए।
 
आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं जिन्होंने मानसिक थकान (Mental Fatigue) का हवाला देकर सनराइजर्स के खिलाफ नहीं खेला। उनके कूल्हे की मांसपेशी में खिंचाव के कारण वह कुछ और मैचों में बाहर रह सकते हैं। बल्लेबाजी में टीम कोहली , डुप्लेसी और कार्तिक पर ही निर्भर है।
कोहली 72 . 20 की औसत से 361 रन बना चुके हैं लेकिन 135 का स्ट्राइक रेट चिंता का विषय है। वह सातवें से 15वें ओवर के बीच स्पिनरों के सामने तेजी से रन नहीं बना पा रहे। कार्तिक ने 205 से अधिक की औसत से 226 रन बनाए हैं। सनराइजर्स के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 35 गेंद में 83 रन बना डाले थे।
 
इन तीनों का सामना अब सुनील नारायण , मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों से है।
 
केकेआर को पिछले मैच में आखिरी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने हराया था। केकेआर ने आरसीबी की तुलना में एक मैच कम खेला है और उसकी नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होगी ।
 
नारायण (Sunil Narine) ने सिर्फ स्पिन गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी के जौहर भी दिखाए हैं। उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ पिछले मैच में पहला टी20 शतक जमाया। उनका स्ट्राइक रेट भी 187 के करीब रहा है । फिल साल्ट ने 151 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। उनके पास रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज भी हैं। (भाषा) 
 
RCB vs KKR Head To Head 
आईपीएल में बैंगलोर और कोलकाता 33 मैचों में एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इन 33 मैचों में से बैंगलोर ने 14 जीते हैं जबकि कोलकाता 19 मौकों पर विजयी हुई है।
 
 
 
टीमें :
 
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन और मुजीब उर रहमान।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
 
मैच का समय : दोपहर 3 . 30 से। 
ये भी पढ़ें
MS Dhoni के ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी को लेकर ब्रायन लारा ने दिया बड़ा बयान