मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Punjab Kings defeaging silence in the dugout after balistic fifty of Shashank stings fans
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (18:09 IST)

शशांक के अर्धशतक पर पंजाब के किसी खिलाड़ी ने डगआउट पर नहीं बजाई ताली (Video)

IPL 2024
200 रनों का पीछा कर रही पंजाब किंग्स 111 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। गुजरात अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल रही थी और मान चुकी थी कि मैच उनकी गिरफ्त में है। लेकिन क्रिकेट का खेल इसलिए ही रोमांचक कहा जाता है।

जहां बड़े बडे पंजाबी नाम फ्लॉप हुए वहीं 20 लाख में त्रुटिवश पंजाब किंग्स टीम में शामिल हुए शशांक सिंह ने एक ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि मैच को गुजरात की गिरफ्त से दूर ले गए। उन्होंने आशुतोष शर्मा के साथ 43 रनों की साझेदारी की।

शशांक सिंह ने 29 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 61 जुटाये और आशुतोष शर्मा 17 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाये। आशुतोष शर्मा तो अंतिम ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए लेकिन शशांक सिंह टीम को मैच जिताकर ही वापस लौटे। उनका विकेट जाता तो टीम शायद 2 गेंदो पर 5 रन भी नहीं बना पाती क्योंकि इसके बाद सिर्फ गेंदबाज ही मौजूद थे।

लेकिन इसके बावजूद भी जब शशांक सिंह ने 25 गेंदो पर 50 रन बनाए तो पंजाब किंग्स के डगआउट में शांति रही। किसी भी खिलाड़ी ने ना ताली बजाई ना शोर मचाकर शशांक को चियर किया। इस वाक्ये का वीडियो भी वायरल हुआ और इसकी आलोचना भी हुई।

ये भी पढ़ें
ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक का इंग्लैंड क्रिकेट को बड़ा तोहफा, निवेश किए 3.5 करोड़ पाउंड