गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL 2024, RCB Virat Kohli credits T20 league's success to player fan connect
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 9 मार्च 2024 (13:43 IST)

Virat Kohli ने आईपीएल में सफलता का श्रेय इन खिलाड़ियों को दिया

कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल रहे हैं

Virat Kohli ने आईपीएल में सफलता का श्रेय इन खिलाड़ियों को दिया - IPL 2024, RCB Virat Kohli credits T20 league's success to player fan connect
Virat Kohli RCB IPL News Hindi : स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से अपना गहरा लगाव दिखाते हुए इस टी20 टूर्नामेंट में अपनी सफलता का श्रेय साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों को दिया।
 
कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनके आईपीएल में वापसी करने की संभावना है। उनकी टीम Royal Challengers Banglore (RCB) टूर्नामेंट के पहले मैच में 22 मार्च को Chennai Super Kings (CSK) से भिड़ेगी।

RCB के पूर्व कप्तान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘‘मुझे आईपीएल से गहरा लगाव है। इसमें आप कई नए खिलाड़ियों के साथ खेलते हो। कई ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हो जिन्हें आप लंबे समय से जानते हो और जो आपके देश से नहीं है जिनसे आप अक्सर नहीं मिलते हो।’’
 
उन्होंने कहा,‘‘यही वजह है कि हर किसी का आईपीएल से लगाव है क्योंकि इसमें खिलाड़ियों और प्रशंसकों का गहरा जुड़ाव है।’’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
195 पर All Out हुई इंग्लैंड की टीम, नहीं भूल पाएंगे एक पारी और 64 रनों से मिली यह शर्मनाक हार