शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sarfaraz Khan Jonny Bairstow Drama chup baithne bol usko IND vs ENG 5th Test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 9 मार्च 2024 (13:39 IST)

चुप बैठने बोल उसको, धर्मशाला में युवाओं से भिड़े जॉनी बेयरस्टो, सरफराज ने दिया करारा जवाब [VIDEO]

घटना के तुरंत बाद कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया

चुप बैठने बोल उसको, धर्मशाला में युवाओं से भिड़े जॉनी बेयरस्टो, सरफराज ने दिया करारा जवाब  [VIDEO] - Sarfaraz Khan Jonny Bairstow Drama chup baithne bol usko IND vs ENG 5th Test
Sarfaraz Khan Jonny Bairstow Drama IND vs ENG 5th Test : भारत बनाम इंग्लैंड का 5वां और आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है और इस मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) की शुभमन गिल और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा और स्लेजिंग देखने को मिली। जॉनी बेयरस्टो को मैदान पर शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान के साथ उलझते हुए देखा गया।

क्या था पूरा मामला? 
हुआ यूं कि भारत की पहली पारी के दौरान शुभमन गिल (Shubman Gill) को जेम्स एंडरसन के साथ बातचीत करते देखा गया जहाँ शुभमन ने अनुभवी जेम्स एंडरसन से कुछ कहा और अगले ही पल एंडरसन ने गिल का विकेट ले लिया। बेयरस्टो गिल द्वारा जेम्स को स्लेज करने से नाखुश थे। जॉनी बेयरस्टो ने यह पूछकर शुभमन गिल को उकसाने का फैसला किया कि उन्होंने जेम्स एंडरसन से ऐसा क्या कहा था जिसके बाद जेम्स ने उनका विकेट ले लिया।
 
बेयरस्टो ने पूछा : तुमने थकने के बारे में जिमी (James Anderson) से क्या कहा कि उसके बाद उन्होंने तुम्हे  आउट कर दिया?
 
शुभमन गिल ने जवाब दिया : तो क्या, यह मेरे शतक के बाद की बात थी, आपके यहां कितने शतक आए हैं?
 
और फिर इस सीरीज में डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने अपने साथी शुभमन गिल का समर्थन करने के लिए बहस में शामिल होने का फैसला किया, और जो कहा वह कुछ ही सेकंड में वायरल हो गया
 
उन्होंने कहा, "चुप बैठने बोल उसको (जॉनी बेयरस्टो को), थोड़ा सा रन क्या बना लिया सीरीज में उछल रहा है,"

इस बहस के बाद शुभमन गिल और उनके साथियों ने आखरी हंसी हंसी। घटना के तुरंत बाद कुलदीप यादव ने जॉनी बेयरस्टो को आउट कर दिया, बेयरस्टो ने 31 गेंदों में 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 39 रन बनाए