दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच मैदान में लड़ाई, BCCI ने बार बार गलती दोहराने की सुनाई कड़ी सजा [VIDEO]
Abhishek Sharma Digvesh Rathi : आईपीएल का 61वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने LSG को 6 विकेटों से हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर का रास्ता दिखाया लेकिन इस मैच में अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी के बीच जो हुआ वो इस वक्त हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मैच में अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा लेकिन फिर 8वें ओवर में आए दिग्वेश राठी जिन्होंने शर्मा को कैच आउट कराया और अभिषेक को आउट कर उन्होंने उनका ट्रेडमार्क 'Notebook Celebration' एक बार फिर दोहराया, जिसे देख अभिषेक शर्मा आग बबूला हो गए, उन्हें दिग्वेश का यह सेलिब्रेशन बिलकुल पसंद नहीं आया।
वे दिग्वेश के पास वापस गए और दोनों के बीच तीखी बहस हुई, अभिषेक शर्मा जाते हुए अपने सिर पर कुछ ऐसा इशारा भी करके गए जैसे उन्होंने चोटी पकड़कर मारने की बात कही हो। दोनों की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दिग्वेश को मिली गलती दोहराने की सजा
यह पहली बार नहीं है जब दिग्वेश राठी ने Article 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध कर IPL Code of Conduct का उलंघन किया हो और उन्हें ऐसा करना महंगा पड़ा हो। पहली बार उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसा किया था जब उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट मिला था, दूसरी बार उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऐसा सेलिब्रेशन किया था तब उन्होंने दो डिमेरिट पॉइंट मिले थे, तीसरी बार उन्होंने अभिषेक शर्मा को आउट कर ऐसी गलती वापस दोहराई और उन्हें 2 डिमेरिट पॉइंट दिए गए, मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया और 5 डिमेरिट पॉइंट्स होने की वजह से 22 मई को गुजरात टाइटंस मैच के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे। अभिषेक शर्मा पर भी मैच का 25 फीसदी जुर्माना लगा।