बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Delhi Capitals Spinner Vipraj Nigam says There is no special advantage in playing at home ground in IPL
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (16:04 IST)

IPL में घरेलू मैदान पर खेलने का नहीं मिलता कोई खास फायदा, दिल्ली के स्पिनर विपराज ने कहा

dc vs lsg
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के युवा ऑलराउंडर विपराज निगम (Vipraj Nigam) का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीमों को घरेलू मैदान पर खेलने का ज्यादा फायदा नहीं मिलता। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) जैसी टीमों को मौजूदा सेशन में घरेलू मैदान पर दबदबा बनाने में मुश्किल हो रही है।
 
विपराज ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ दिल्ली के मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘आईपीएल में घरेलू परिस्थितियां बहुत फायदेमंद नहीं होती, लेकिन हां, आपको अंदाजा होता है कि किन चीजों पर विचार करना है। टीम के लिए ज्यादा फायदा नहीं है।’’
 

 
उन्होंने कहा, ‘‘आप मौसम, मैदान के आकार आदि से परिचित हैं लेकिन सभी टीमों की तैयारी एक जैसी होती है।’’
 
उत्तर प्रदेश के इस 20 वर्षीय लेग स्पिनर को लखनऊ में खेलने के अपने पिछले अनुभव पर भरोसा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश टी20 लीग के दौरान सुपर जाइंटस के खिलाफ मुकाबले में यहां खेला था।
 
विपराज ने कहा, ‘‘यूपी टी20 लीग यहीं हुई थी इसलिए हमने यहां टी20 मैच खेले हैं। समीर और मुझे मैदान का अंदाजा है इसलिए हम उसी प्रक्रिया का पालन करने की कोशिश करेंगे जो हमने यूपी टी20 में की थी।’’
 
गेंद के साथ दिल्ली कैपिटल्स के ढांचे में खुद को एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित करने वाले विपराज ने अपनी दोहरी जिम्मेदारी के बारे में बताया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद को एक ऑलराउंडर मानता हूं। मुझे गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देना है।’’
 
परिवार और घरेलू दर्शकों के सामने खेलने पर विपराज ने कहा, ‘‘हां, सभी मैच में बहुत दबाव और घबराहट होती है। जब आप अपने परिवार और कोच के सामने खेलते हैं तो यह और भी बढ़ जाती है।’’
 
विपराज ने दिल्ली की टीम के सीनियर खिलाड़ियों को खुद को स्थापित करने में मदद करने का श्रेय दिया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे प्रत्येक मैच में सीनियर खिलाड़ियों से सलाह मिलती है। हमें सीनियर खिलाड़ियों से कुछ मदद मिलती है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले साल लखनऊ में थे और इस साल भी यहां हैं। हम अपनी टीम बैठक में उन पहलुओं पर बात करते हैं और उसके अनुसार योजना बनाते हैं।’’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
उन्हें आईने में देखना चाहिए, रोहित की कप्तानी और टेस्ट भविष्य पर स्टीव वॉ का बड़ा बयान