मंगलवार, 25 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. After winning, Axar Patel said, this will happen under my captaincy, make it a habit
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 25 मार्च 2025 (12:51 IST)

जीतने के बाद अक्षर पटेल ने कहा, मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा, आदत बना लो

जीतने के बाद अक्षर पटेल ने कहा, मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा, आदत बना लो - After winning, Axar Patel said, this will happen under my captaincy, make it a habit
DC vs LSG IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) ने सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स पर मिली एक विकेट की रोमांचक जीत के बाद कहा कि इसे आदत बना लो क्योंकि मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया भी कुछ इसी तरह की है, इसलिए कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी प्रशंसकों को गुस्सा भी होगा। अभी हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा। ’’
 
अक्षर ने कहा, ‘‘आईपीएल में हमने बहुत कुछ देखा है। पावरप्ले में चार विकेट गंवाना और फिर मैच जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा। पर अब क्रिकेट बदल रहा है। इसलिए आपको बस क्रीज पर रहना और कोशिश करनी है। ’’


लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Panr) ने कहा, ‘‘ हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था। हम इस हार से सीखेंगे और सुधार करने का प्रयास करेंगे। यह कहना आसान है कि कहां गलती हुई। उनके लिए ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और आशुतोष (Ashutosh Sharma) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। एक और खिलाड़ी विप्रज निगम ने मिलकर मैच दिल्ली के पक्ष में कर दिया। ’’
 
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के आशुतोष शर्मा ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जिन्होंने 31 गेंद में नाबाद 66 रन की पारी खेलकर जीत दिलाई। (भाषा)