मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2023 (18:12 IST)

GT vs MI Playing 11, Qualifier 2 : LSG को हराकर MI भिड़ेगी GT से

GT vs MI Playing 11, Qualifier 2 : LSG को हराकर MI भिड़ेगी GT से - Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants match
Rohit Sharma की शानदार कप्तानी की मदद से IPL2023 के Eliminator मुकाबले में Lucknow Super Giants (LSG) को हराने के बाद, Mumbai Indians (MI), Qualifier 2 में पहुंच चुकी है, जहां वे Gujrat Titans (GT) से गुजरात के ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी। गुजरात टाइटंस क्वालीफायर 1 में CSK के खिलाफ नहीं जीत पाए थे।

गुजरात फाइनल में प्रवेश करने और अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए उत्सुक है, वहीँ, मुंबई खतरनाक रूप से आत्मविश्वासी हो गई है और अपना छठा आईपीएल खिताब जितने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ेगी। Gujrat Titans (GT) इस सीजन में 14 मैचों में दस जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर रही। MI ने 14 में से आठ मैच जीते और पॉइंट्स टैली में चौथे स्थान पर है।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेला, जिसमें वे 15 रन से हार गए और मुंबई इंडियंस  Mumbai Indians, 81 रनों से अपना मैच लखनऊ से जीत कर आगे बढ़ रही है।

क्वालीफ़ायर 2 में इन दोनों का मैच एक काटें की टक्कर साबित होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमों के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में चल रहे हैं। ख़ास कर Akash Madhwal ने जिस तरह लखनऊ ने खिलाफ प्रदर्शन किया है, गुजरात के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहना होगा।

क्वालीफायर 2 विवरण :
मैच :
गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
दिनांक 26 मई 2023
स्थान : नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, भारत

खिलाड़ी, जो अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं :
बल्लेबाज

Shubhman Gill 722 (15 मैच)
Suryakumar Yadav 544 (15 मैच)
Ishan Kishan 454 (15 मैच)

गेंदबाज
Mohammed Shami 26 विकेट (15 मैच)
Rashid Khan 25 विकेट (15 मैच)
Piyush Chawla 21 विकेट (15 मैच)
Akash Madhwal 13 विकेट (7 मैच)

Head To Head : 3
गुजरात टाइटंस : 1 जीत
मुंबई इंडियंस : 2 जीत

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 :
मुंबई इंडियंस :
रोहित शर्मा, इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, आकाश मधवाल

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, दासुन शनाका, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर
ये भी पढ़ें
कप्तान Rohit ने की Akash Madhwal की जमकर तारीफ