बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mumbai Indians drubs Lucknow Super Giants by eighty one runs in Eliminater
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 मई 2023 (23:35 IST)

MIvsLSG 81 रनों से रौंदकर मुंबई ने लखनऊ को किया IPL 2023 से बाहर

MIvsLSG 81 रनों से रौंदकर मुंबई ने लखनऊ को किया IPL 2023 से बाहर - Mumbai Indians drubs Lucknow Super Giants by eighty one runs in Eliminater
कैमरन ग्रीन (23 गेंद, 41 रन) और सूर्यकुमार यादव (20 गेंद, 33 रन) की आतिशी अर्द्धशतकीय साझेदारी के बाद आकाश मधवाल (5/5) की घातक गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एलिमिनेटर मुकाबले में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से रौंदकर दूसरे क्वालीफयर में जगह बना ली।ग्रीन-सूर्य ने 38 गेंद पर 66 रन की साझेदारी की, जबकि नेहाल वढेरा ने 12 गेंद पर 23 रन का बहुमूल्य योगदान देकर मुंबई को 182 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में लखनऊ 101 रन पर ऑलआउट हो गयी।

मार्कस स्टॉयनिस ने 27 गेंद पर पांच चौके और एक छक्का लगाकर 40 रन की पारी खेली लेकिन मधवाल ने चार ओवर में पांच रन के बदले पांच विकेट लेकर लखनऊ की बल्लेबाजी को ढेर कर दिया। लखनऊ की ओर से नवीन-उल-हक ने चार ओवर में 38 रन देकर चार विकेट लिये लेकिन उनका प्रदर्शन मधवाल की परछाई में छुप गया।

मुंबई अब शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में गुजरात टाइटन्स का सामना करेगी। वह मुकाबला जीतने वाली टीम को फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के भिड़ने का मौका मिलेगा।मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन वह खुद 10 गेंद पर 11 रन (एक छक्का, एक चौका) बनाकर आउट हो गये। ईशान किशन ने अपनी 12 गेंदों में तीन चौके लगाये लेकिन वह भी पवेलियन लौटने से पहले 15 रन का योगदान ही दे सके।
मुंबई ने दो विकेट गंवाने के बावजूद आक्रामक रवैया बरकरार रखा और पावरप्ले में 62 रन बना लिये।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विस्फोटक बल्लेबाजी का बीड़ा सूर्यकुमार और ग्रीन ने उठाया। दोनों ने नौंवे ओवर में मोहसिन खान को एक-एक छक्का लगाया और तीसरे विकेट के लिये 66 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी लखनऊ के लिये भारी पड़ सकती थी लेकिन नवीन ने 11वें ओवर में सूर्यकुमार और ग्रीन दोनों को आउट कर दिया।

सूर्यकुमार ने 20 गेंद पर दो चौके और दो छक्के मारते हुए 33 रन बनाये, जबकि ग्रीन ने 23 गेंद पर छह चौके और एक छक्का लगाकर 41 रन की पारी खेली। इन दोनों विकेटों के गिरने के बाद मुंबई की पारी रफ्तार नहीं पकड़ सकी। तिलक वर्मा और टिम डेविड ने 43 रन की साझेदारी की, हालांकि इसके लिये उन्होंने 34 गेंदें खेलीं। डेविड ने 13 गेंद पर 13 रन बनाये, जबकि रवि बिश्नोई और नवीन को छक्का जड़ने वाले तिलक 22 गेंद पर 26 रन ही बना सके।

अंतिम ओवरों में हालांकि वढेरा ने मुंबई की ओर से संघर्ष किया। यश ठाकुर ने पारी की आखिरी गेंद पर वढेरा का विकेट चटकाया, लेकिन इससे पहले उन्होंने 12 गेंद पर दो चौकों और दो छक्कों की सहायता से 23 रन बनाकर मुंबई को 182/8 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।यश ने चार ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि मोहसिन खान (तीन ओवर, 24 रन) ने एक सफलता हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मधवाल ने प्रेरक मांकड़ को तीन रन के मामूली स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया। इम्पैक्ट प्लेयर काइल मेयर्स ने तीन चौके लगाकर मज़बूत शुरुआत की लेकिन क्रिस जॉर्डन का शिकार होने से पहले वह मात्र 18 रन ही बना सके।

शुरुआती झटकों के बाद मार्कस स्टॉयनिस ने छठे ओवर में ऋतिक शौकीन को दो चौके और एक छक्का लगाकर लखनऊ के ऊपर से दबाव कम किया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिये क्रुणाल के साथ 46 रन की साझेदारी की। जैसे ही लखनऊ की पारी संभलती हुई मालूम हुई, मुंबई ने विकेट गिराते हुए मैच में वापसी कर ली।

टाइम आउट के बाद क्रुणाल बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में पीयूष चावला का शिकार हो गये, जबकि मधवाल ने कुछ देर बाद आयुष बडोनी और निकोलस पूरन को लगातार गेंदों पर आउट कर दिया। आधी टीम का पवेलियन लौटना लखनऊ के लिये काफी नहीं था कि स्टॉयनिस और कृष्णप्पा गौतम रनआउट होकर पवेलियन लौटे।

मधवाल ने अपने तीसरे ओवर में बिश्नोई का विकेट निकाला, जबकि दीपक हुड्डा के रूप में लखनऊ का तीसरा रनआउट हुआ। मधवाल ने अपने आखिरी ओवर में मोहसिन खान के रूप में पांचवां विकेट चटकाते हुए लखनऊ की पारी का अंत किया।जॉर्डन (दो ओवर, सात रन) और चावला (चार ओवर, 28 रन) को भी एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
आकाश मधवाल ने मचाया कहर, लखनऊ के 5 बल्लेबाजों को किया एलिमिनेट