मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Deepak Chahar ties nuptial knot with long time girlfriend Jaya Bharadwaj
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 जून 2022 (12:29 IST)

अपनी शादी में जमकर नाचे दीपक चाहर, यह वीडियो और फोटो हुए वायरल

Deepak Chahar
आगरा: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार शाम अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ यहां एक पंचतारा होटल में सात फेरे लिये।
आगरा के निवासी चाहर दूल्हे के लिबास में सज-धज कर घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ बारात लेकर होटल में पहुंचे। बारात रात करीब नौ बजे होटल पहुंची। दीपक के मंच पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही जया भारद्वाज भी दुल्हन के लिबास में नजर आईं। मंच पर जयमाल की रस्म अदायगी पूरी की गई। इसके बाद दोनों ने सात फेरे लिए।
जया भारद्वाज एमबीए करने के बाद दिल्ली में एक टेलीकॉम कंपनी में डिजिटल प्लेटफार्म हैड के रूप में कार्यरत हैं। जया के भाई सिद्धार्थ बिग बॉस-5 में आ चुके हैं। दीपक चाहर और जया भारद्वाज की मुलाकात दीपक की बहन मालती ने करवाई थी। मालती चाहर एक्ट्रेस और मॉडल हैं।
इससे पहले बुधवार दिन में होटल में हल्दी की रस्म हुई जिसमें दीपक चाहर और जया ने जमकर मस्ती की। रस्म के दौरान जब दोनों को हल्दी लगाई जा रही थी तब भी दीपक और जया बैठे ही बैठे डांस कर रहे थे। बीते मंगलवार को मेहंदी की रस्म के साथ यह शादी का समारोह शुरू हुआ था।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
निखत जरीन ने PM मोदी को भेंट दिए अपने बॉक्सिंग ग्लव्स (Video)