गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Suryakumar Yadav ruled out of T20 series vs Srilanka due to hairline fracture
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (11:53 IST)

बुरी खबर! सूर्यकुमार यादव को हुआ फ्रैक्चर, श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज

बुरी खबर! सूर्यकुमार यादव को हुआ फ्रैक्चर, श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे टी-20 सीरीज - Suryakumar Yadav ruled out of T20 series vs Srilanka due to hairline fracture
भारत के लिए लगातार खिलाड़ियों का चोटिल होना जारी है। कल ही दीपक चाहर पिंडलियों की मांसपेशी खिंच जाने के कारण श्रीलंका सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं अब आज सूर्यकुमार यादव को हाथ के हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है जिसके कारण वह श्रीलंका से होने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।चाहर और सूर्यकुमार अपनी चोटों के आगे के उपचार के लिये अब बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाएंगे।

कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1 चौके और 7 छक्के लगाकर 31 गेंदो में 65 रन बनाने वाले सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 में फील्डिंग के दौरान खुद को चोटिल कर लिया था।बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हाथ में चोट लगने के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे।


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘‘तेज गेंदबाज दीपक चाहर और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला से बाहर हो गये हैं।’’

बयान के अनुसार, ‘‘वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को कोलकाता में खेले गये तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय दीपक के दायें पांव की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जबकि सूर्यकुमार क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गये थे। ’’

बीसीसीआई ने इन दोनों चोटिल खिलाड़ियों के स्थान पर किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है क्योंकि टीम में पहले से विकल्प मौजूद हैं।

गौरतलब है कि भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में रविवार को अपनी 65 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत न केवल प्लेयर ऑफ द मैच बने बल्कि अपनी शानदार बल्लेबाजी के कारण प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बन गए थे।

दोनों सम्मान ग्रहण करने के बाद सूर्यकुमार ने कहा था,' मैं बस पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराना चाहता था। रोहित के आउट होने के बाद किसी एक को अंत तक रहकर सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना था। हम टीम बैठक में ऐसी मुश्किल स्थिति में अच्छा करने पर बात करते हैं और आज मैंने वही किया। मैं नेट में भी चीज़ों को सरल रखने पर काम कर रहा हूं। नेट में हर गेंद पर बड़ा शॉट ना मारते हुए मैं सही ढंग से अभ्यास करता हूं।'

भारतीय टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, इशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान।
ये भी पढ़ें
चुनाव के बीच क्रिकेट का तड़का, लखनऊ पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने किया अभ्यास (वीडियो)