शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PM Narendra Modi meets boxers Nikhat Zareen, Manisha Moun and Parveen Hooda
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (14:23 IST)

निखत जरीन ने PM मोदी को भेंट दिए अपने बॉक्सिंग ग्लव्स (Video)

Nikhat Zareen
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप की पदक विजेताओं निखत ज़रीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी चैम्पियन महिला मुक्केबाज़ों निखत, मनीषा और परवीन से मुलाकात की।” इस मुलाकात के दौरान तीनों मुक्केबाज़ों ने श्री मोदी को बॉक्सिंग ग्लव्स भी भेंट किये।
 

निखत ने विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 52 किलोग्राम श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता था, जबकि मनीषा ने 57 किलोग्राम और परवीन ने 63 किलोग्राम श्रेणी में कांस्य पदक हासिल किया था।
PM मोदी ने कहा, ‘‘मुक्केबाज निकहत जरीन, मनीषा मौन और परवीन हुड्डा से मिलकर खुशी हुई जिन्होंने महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत को गौरवान्वित किया। हमने उनके जीवन की यात्रा पर काफी अच्छी बातचीत की जिसमें खेल के प्रति जुनून और इसके इतर जिंदगी के बारे में बातें शामिल थीं। भविष्य के लिये उन्हें शुभकामनायें। ’’
इस मुलाकात के बाद निखत जरीन ने ट्विटर पर एक फोटो भी अपलोड किया जिसमें वह अपना स्वर्ण पदक दिखा रही थी और पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़े हुए थे।निकहत ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद उनके साथ ली फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर से मुलाकात सम्मान की बात। धन्यवाद सर। ’’

मनीषा ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमारे लिये सम्मान की बात। आपकी शुभकामनाओं और समर्थन के लिये शुक्रिया। ’इसके अलावा नरेंद्र मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बातचीत की झलकियां बताता हुआ एक ट्रेलर भी रीलीज हुआ है।
ये भी पढ़ें
अर्से बाद रूट की कप्तानी के बिना टेस्ट खेलेगी इंग्लैंड, ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी की हुई वापसी