मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. James Anderson Stuart Broad back in the white clothing under new leadership
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जून 2022 (15:59 IST)

अर्से बाद रूट की कप्तानी के बिना टेस्ट खेलेगी इंग्लैंड, ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी की हुई वापसी

अर्से बाद रूट की कप्तानी के बिना टेस्ट खेलेगी इंग्लैंड, ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी की हुई वापसी - James Anderson Stuart Broad back in the white clothing under new leadership
लंदन: इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरूवार से लार्ड्स में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच के लिये टीम में वापसी करेंगे।बुधवार को जब टीम का चयन किया गया तो गेंदबाजी आक्रमण में इन अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा एक नया चेहरा भी शामिल है। मैथ्यू पोट्स तेज गेंदबाजों के लाइन अप में पदार्पण करेंगे।

एंडरसन (39 वर्ष) और ब्राड (35 वर्ष) को हाल में वेस्टइंडीज के दौरे से बाहर रखा गया था लेकिन नये कप्तान बेन स्टोक्स और मुख्य कोच ब्रैंडन मैकुलम के कहने पर पहली बार वापसी करेंगे।हालांकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चार, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन, साकिब महमूद और मैट फिशर चोट के कारण बाहर हैं।
क्रेग ओवरटन पर तरजीह देकर 23 साल के पोट्स को टीम में शामिल किया गया है।पांचवें नंबर के लिये जॉनी बेयरस्टो को चुना गया है जिसका मतलब है फॉर्म में चल रहे यार्कशर के हैरी ब्रुक को टेस्ट पदार्पण का इंतजार करना होगा।इंग्लैंड ने पिछले 17 में से केवल एक टेस्ट जीता है।

इसी बीच, न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने पुष्टि की है कि हेनरी निकोल्स कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर रहेंगे।
पहले टेस्ट के लिये इंग्लैंड की एकादश इस प्रकार है: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, एलेक्स लीज़, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन
ये भी पढ़ें
दादा के राजनीति में जाने की अटकलें निकलीं फेक, इस एप्प से जुड़ने वाले हैं सौरव गांगुली