मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Aysuh Badoni steals the show for LSG may have cemented his place
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मार्च 2022 (15:57 IST)

आयुष बदोनी ने मौके को भुनाया, केएल राहुल ने बताया था एबी जैसा खिलाड़ी

आयुष बदोनी ने मौके को भुनाया, केएल राहुल ने बताया था एबी जैसा खिलाड़ी - Aysuh Badoni steals the show for LSG may have cemented his place
आईपीएल हमेशा भारतीय क्रिकेट को नए चेहरे देता है। आज भारतीय क्रिकेट में स्थापित जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल आईपीएल की ही देन है। पिछले साल आईपीएल के कई नामों में टीम इंडिया में जगह बनाई थी। जैसे वेंकटेश अय्यर, आवेश खान ऋतुराज गायकवाड़।

सोमावार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में एक नया नाम सामने आया, आयुश बदोनी।  कल गुजरात के खिलाफ लखनऊ की टीम ने पांचवें ओवर में 29 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद बदोनी और हुड्डा ने शानदार साझेदारी कर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

अनुभवी दीपक हुड्डा ने इसके बाद बदोनी के साथ लखनऊ की पारी को संवारना शुरू किया। हुड्डा खासे तेज गति से रन बना रहे थे लेकिन आयुश बदोनी ने अपने खेलने का अंदाज पारी के 5 ओवर पहले बदला।

अब तक संभल कर बल्लेबाजी कर रहे बदोनी ने 15वें ओवर में हार्दिक के खिलाफ शुरुआती तीन गेंदों पर छक्का और दो चौके जड़ कर टीम के रनों के शतक को पूरा किया। इस ओवर से लखनऊ ने 19 रन बटोरे।

बदोनी ने राशिद खान के खिलाफ 16वें ओवर में शानदार छक्का जड़ा लेकिन इस स्पिनर ने ओवर की पांचवीं गेंद पर हुड्डा को पगबाधा कर पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बदोनी को कृणाल पंड्या का अच्छा साथ मिला और दोनों ने आखिरी ओवरों में 40 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।

शुरूआती स्पैल में तीन ओवर में सिर्फ 10 रन देने वाले शमी ने मैच के 18वें ओवर में 15 रन लुटा दिए । इस दौरान हालांकि लॉकी फर्ग्यूसन (बिना किसी सफलता के 24 रन) ने बदोनी का कैच टपकाया ।

बदोनी ने फर्ग्युसन के खिलाफ शानदार छक्का लगाकर 38 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन पारी के आखिरी ओवर में आरोन की गेंद पर हार्दिक को कैच थमा बैठे। उन्होंने 41 गेंदो की मदद से 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए।

इस पारी से केएल राहुल का बदोनी पर विश्वास कायम रहा। खासकर जिस स्थिती में यह पारी आई थी वह काफी काबिल ए तारीफ थी। केएल राहुल ने मैच से पहले कहा था कि वह मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाते हैं। दूसरे शब्दो में वह यह कहना चाह रहे थे कि बदोनी में भी एबी डीविलियर्स जैसी ही क्षमता है।

कहां यह बात कही जा रही थी कि उन्हें पूरे टूर्नामेंट बैंच पर बैठना पड़ेगा लेकिन अब यह लगता है कि उन्होंने कम से कम कुछ मैचों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। अब दूसरे खिलाड़ियों को जगह बनाने के लिए प्रयास करने होंगे।

गौरतलब है कि आयुष बदोनी को सिर्फ 20 लाख की बेस प्राइस में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा था लेकिन कल उन्होंने जो प्रदर्शन किया उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि जो बड़े दामों पर बल्लेबाज लखनऊ ने खरीदे उनसे कहीं बेहतर बदोनी खेल गए।
ये भी पढ़ें
दिल्ली को बड़ा झटका, टी-20 विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज मिचेल मार्श हुए चोटिल