शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Rashid Khan feels Taliban regime is not an issue when he is on ground
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 मार्च 2022 (17:42 IST)

हैदराबाद से गुजरात आए राशिद ने जीता दिल, कहा तालिबान में दम नहीं जो मेरा फोकस हटा सके

हैदराबाद से गुजरात आए राशिद ने जीता दिल, कहा तालिबान में दम नहीं जो मेरा फोकस हटा सके - Rashid Khan feels Taliban regime is not an issue when he is on ground
मुंबई:अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि वह हालात को लेकर कभी चिंतित नहीं होते और अच्छे प्रदर्शन का खुद पर दबाव बनाने की बजाय अपनी तैयारी और कौशल पर फोकस करते हैं।

अफगानिस्तान के सबसे कामयाब क्रिकेटरों में से एक खान शनिवार से शुरू हो रहे आईपीएल के 15वें सत्र में गुजरात टाइटंस के लिये खेलेंगे। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे।

आगामी सत्र के अधिकांश मैच मुंबई में होंगे जहां स्पिनरों को मदद मिलने की उम्मीद है। खान ने हालांकि कहा कि वह इस बारे में नहीं सोच रहे।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने दुबई में काफी खेला है । स्पिनरों को मुंबई की पिच से टर्न और उछाल मिलती है लेकिन मैं हालात के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। महत्वपूर्ण बात तैयारी है और मैं उस पर फोकस करता हूं।’’

उन्होंने मीडिया से वर्चुअल बातचीत में कहा ,‘‘ मैं कभी ऐसा नहीं सोचता कि सब कुछ मुझ पर निर्भर है और मुझे ही मैच जिताने हैं।जब यह सब सोचने लगो तो खेल प्रभावित होता है। मैं अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं। नतीजा मेरे हाथ में नहीं है लेकिन मैं प्रक्रिया पर फोकस करता हूं। मैने कभी अतिरिक्त दबाव नहीं लिया।’’

तालिबान के सत्तारूढ़ होने के बाद उनके देश में बहुत कुछ बदला है और खान का मानना है कि इससे अफगान लोगों और क्रिकेटरों को अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर अलग तरह की चुनौतियां है। इससे आप अधिक मजबूत होते हैं और बहुत कुछ सीखते हैं। इससे मुझे अपने देश के लिये अच्छा खेलने की प्रेरणा भी मिलती है। बहुत कुछ बदला है लेकिन मेरा खेल और मानसिकता नहीं बदली।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल बड़ा मंच है जिसमें मानसिक मजबूती जरूरी है। मैं अपनी टीम के साथियों से अपना अनुभव बांटने की कोशिश करूंगा।’’

अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम के बारे में पूछे गए सवाल को वह चतुराई से टाल गए लेकिन कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना उनका सपना है।हालांकि अब यह सपना कभी पूरा नहीं हो सकता क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को हटाकर रविंद्र जड़ेजा को कप्तान बना दिया है।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इस समय गुजरात के लिये खेल रहा हूं तो यह मेरी ड्रीम टीम है। मैं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा। वैसे हर खिलाड़ी का सपना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलना होता है लेकिन फिलहाल मैं गुजरात के लिये खेल रहा हूं और यह मेरे लिये फख्र की बात है।’’
ये भी पढ़ें
सरप्राइज देना आदत रही है माही की, टेस्ट से लेकर आईपीएल तक ऐसे छोड़ी कप्तानी