गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. The battle of newbies as Gujrat Titans gets loggerheads with Lucknow super giants
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 मार्च 2022 (00:00 IST)

IPL 2022 की दो नई टीमें भिडेंगी आपस में, इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

IPL 2022 की दो नई टीमें भिडेंगी आपस में, इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें - The battle of newbies as Gujrat Titans gets loggerheads with Lucknow super giants
मुंबई: आईपीएल की दो नयी टीमों लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल के सोमवार को होने वाले मुकाबले में जबरदस्त भिड़ंत होने की पूरी उम्मीद है।

दोनों टीमें अपना अभियान विजयी अंदाज में शुरू करने उतरेंगी। लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल और गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं और दोनों कप्तानों का लक्ष्य विजयी शुरुआत करना होगा। क्योंकि यह दोनों टीमें पहली बार आईपीएल में भिड़ेंगी इस कारण दोनों का कोई हेड टू हेड रिकॉर्ड नहीं है।

ओपनर्स से लेकर फिनिशर्स है लखनऊ के पास

क्विंटन डिकॉक पावरप्ले में आक्रामक हो सकते हैं और लंबी पारी भी खेल सकते हैं। लेकिन कप्तान लोकेश राहुल किस अंदाज़ में खेलेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा। पिछले तीन सीज़न में मनीष पांडे का स्ट्राइक रेट 127.52 का ही रहा है, पूरी उम्मीद है कि उन्हें नंबर-3 पर खेलने का मौक़ा मिलेगा। लिहाज़ा ये माना जा सकता है कि पावरप्ले में राहुल दूसरे बल्लेबाज़ होंगे जो आक्रामक शैली में खेलें जबकि ऐंकर की भूमिका में मनीष नज़र आ सकते हैं।

मार्कस स्टॉयनिस और दीपक हुड्डा के तौर पर लखनऊ के पास दो ऐसे बल्लेबाज़ भी मौजूद हैं जो पहली ही गेंद से बड़ी-बड़ी हिट लगाने में सक्षम हैं। साथ ही साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ क्रुणाल पंड्या और वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो वक़्त के हिसाब से अपने खेल में बदलाव ला सकते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि बल्लेबाज़ी की ये गहराई राहुल और मनीष को शीर्ष क्रम में खुलकर खेलने की अतिरिक्त आज़ादी देती है।

गेंदबाजी में भी है अच्छा खासा विकल्प

लखनऊ के पास मौजूद गेंदबाज़ों का विकल्प दूसरी सभी फ़्रेंचाइज़ियों से कहीं ज़्यादा है। उनकी प्लेइंग-XI में ही आठ गेंदबाज़ी विकल्प मौजूद हैं, वुड के नहीं होने के बाद भी टीम में आवेश ख़ान और दुष्मंत चमीरा जैसे तेज़ गेंदबाज़ विकल्प हैं। होल्डर अपनी सटीक लाइन लेंथ के साथ इस फ़ॉर्मैट में काफ़ी कारगर हैं। डेथ ओवर्स में स्टॉयनिस अपने कटर और धीमी गेंदों से बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। साथ ही साथ टीम में फिरकी गेंदबाज़ों की भी कमी नहीं है, लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, ऑफ़ स्पिनर के गौतम, बाएं हाथ स्पिन गेंदबाज़ क्रुणाल पंड्या और ऑफ़ स्पिनर दीपक हुड्डा के तौर पर विपक्षी बल्लेबाज़ों को नचाने वाली स्पिन चौकड़ी भी है।

तेज गेंदबाजी आक्रमण है गुजरात की सबसे बड़ी ताकत

गुजरात ने अपनी गेंदबाज़ी पर काफ़ी ध्यान दिया है और नीलामी में ख़र्च भी उन्होंने गेंदबाज़ों के लिए दिल खोलकर किए हैं। उन्होंने सिर्फ़ तीन खिलाड़ियों के लिए ही 25.25 करोड़ रुपये ख़र्च किए हैं - लॉकी फ़र्ग्यूसन (10 करोड़), तेवतिया (9 करोड़) और मोहम्मद शमी (6.25 करोड़)

फ़र्ग्यूसन अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों पर क़हर बरपा सकते हैं, और जब उनके साथ शमी हों तो फिर समझ सकते हैं कि गुजरात का तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण कितना घातक हो सकता है। पांचवें और छठे गेंदबाज़ के विकल्प के तौर पर कप्तान हार्दिक भी सीम गेंदबाज़ी करते दिख सकते हैं।इस टीम में वेस्टइंडीज़ के सीम गेंदबाज़ ड्रेक्स और अल्ज़ारी जोसेफ़ भी मौजूद हैं, साथ ही वरुण ऐरन और बाएं हाथ के सीमर यश दयाल भी ज़रूरत पड़ने पर अंतिम-XI का हिस्सा हो सकते हैं।

गुजरात के पास है राशिद खान जैसा शीर्ष स्पिनर

स्पिन गेंदबाज़ी का सामने से नेतृत्व करते नज़र आएंगे अफ़ग़ानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद ख़ान और उनका साथ दे सकते हैं बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ आर साईकिशोर। हालांकि गुजरात ने तेवतिया को काफ़ी महंगी क़ीमत में अपने साथ जोड़ा है, लेकिन वह गेंद या बल्ले के साथ निरंतरता नहीं दिखा पाए हैं। इस टीम में अफ़ग़ानिस्तान के नूर अहमद के तौर पर एक और लेग स्पिनर शामिल हैं।

लखनऊ खिलाड़ियों की अनउपलब्धता से परेशान

नीलामी में 7.5 करोड़ रुपये में टीम के साथ जुड़े इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड कोहनी में चोट की वजह से पूरी प्रतियोगिता से बाहर हो गए हैं। मार्कस स्टॉयनिस, जेसन होल्डर और काइल मेयर्स भी टीम के साथ आईपीएल के पहले हफ़्ते के बाद ही जुड़ पाएंगे। ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में व्यस्त हैं।

अगर इस टीम के बेंच पर नज़र डालें तो बल्लेबाज़ी में एविन लुईस के अलावा और कोई बड़ा नाम मौजूद नहीं है। लुईस सलामी बल्लेबाज़ी में भी डिकॉक का बैकअप हो सकते हैं, उस परिस्थिति में राहुल को दस्तानों के साथ विकेट के पीछे ज़िम्मेदारी निभानी होगी। इनके अलावा काइल मेयर्स और मनन वोहरा हैं, ये भी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ ही हैं, जहां पहले से ही लखनऊ के पास कई विकल्प मौजूद हैं।

बल्लेबाजी में गहराई ना होना गुजरात के लिए बड़ी समस्या

काग़ज़ पर गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाज़ी में गहराई नहीं दिख रही। इंग्लैड के बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने ख़ुद को इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से बाहर कर लिया है। लगातार बायो-बबल में रहते हुए वह थक गए थे और इसलिए उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली है। जेसन के बाहर होने के बाद गुजरात की बल्लेबाज़ी को गहरा झटका लगा है। अब शुभमन गिल के साथ मैथ्यू वेड पारी का आग़ाज़ कर सकते हैं, हार्दिक पंड्या भी ख़ुद को शीर्ष मध्यक्रम में ला सकते हैं। हालांकि उन्होंने पिछले साल नवंबर में आयोजित टी20 विश्वकप के बाद से किसी तरह का क्रिकेट नहीं खेला है और अपनी फ़िटनेस को सुधार रहे हैं।

एक विकल्प गुजरात के पास ये भी है कि विस्फोटक शैली में बल्लेबाज़ी के लिए ख्याति प्राप्त कर्नाटका के बल्लेबाज़ अभिनव मनोहर को नंबर-4 पर खिलाया जाए। जबकि विजय शंकर या ऋद्धिमान साहा नंबर-3 पर खेल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर निचले क्रम की ज़िम्मेदारी हार्दिक, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया की तिकड़ी पर होगी। गुजरात टीम को उम्मीद होगी कि राहुल तेवतिया अपने हरफ़नमौला खेल से कप्तान हार्दिक पांड्या का बोझ कम करेंगे।

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें

21 वर्षीय लेग स्पिनर रवि बिश्वोई इस टीम के सबसे प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, पूरी उम्मीद है कि वह लखनऊ की प्लेइंग-XI में निश्चित जगह बनाएंगे। उनके आत्मविश्वास को तब और बल मिला होगा जब उन्हें प्री-ऑक्शन में 4 करोड़ रुपये में लखनऊ ने रिटेन किया था। रवि अब भारत की ओर से टी20 भी खेल चुके हैं, और अपने डेब्यू मैच में ही प्लेयर ऑफ़ द मैच से नवाज़े गए थे।पिछले सीज़न पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए सात मैचों में छह बार उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 25 या उससे कम रन दिए थे। रवि दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के ख़िलाफ़ स्टंप्स पर आक्रमण करते हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए वह गुगली का बख़ूबी प्रयोग करते हैं।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मोहसिन ख़ान भी दल में शामिल हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ भी काफ़ी समय बिताया है। टी20 मैचों में उनका प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा है, मोहसिन ने 26 टी20 में 7.08 की इकॉनमी और 19.33 की औसत से 33 विकेट झटके हैं। उनके प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें रहेगी।

क्रुणाल पंड्या का आईपीएल में सफर कुछ खास नहीं रहा है। कल उनको अपनी भाई की टीम के साथ पंगा लेना है। पहले वह और हार्दिक मुंबई की टीम का हिस्सा रहते थे लेकिन अब अलग अलग हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्रुणाल कल कैसा प्रदर्शन करते हैं।

ऋद्धिमान साहा हाल ही में खासे विवादों में आए थे उनका टेस्ट करियर खत्म हो चुका है। वनडे टी-20 में उन्हें जगह मिलने से रही। अब उनके पास सिर्फ क्रिकेट खेल कर पैसे कमाने का एक ही जरिया है वह है आईपीएल। पिछले सत्र में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कुछ अच्छी पारियां खेली थी। वह तेज रन बना सकते हैं ऐसा उन्होंने कई बार दिखाया है। अगर वह गुजरात के लिए कुछ ऐसा कर जाएं तो बल्लेबाजी की कमी पूरी हो सकती है।

कोलकाता से गुजरात का सफर तय करने वाले शुभमन गिल पर ना केवल निगाहें रहेंगी बल्कि अच्छा खासा दबाव भी रहेगा। युवाओं में सबसे कम स्ट्राइक रेट से खेलने के आरोप शुभमन गिल पर ही लगते रहते हैं। वह इसे प्रेस कॉंफ्रेस में नकारते भी आए हैं लेकिन वह जानते हैं कि इस बात को उनसे फर्क पड़ता है। इस सत्र में उनको अपने आलोचकों को करारा जवाब देने की भरपूर कोशिश करनी होगी।

सबसे ज्यादा निगाहें तो खुद कप्तान हार्दिक पांड्या पर होगी वह भी खासकर इस बात को लेकर कि क्या वह इस सत्र में गेंदबाजी करते हैं या नहीं। हार्दिक पांड्या के लिए यह सिर्फ आईपीएल नहीं है बल्कि राष्ट्रीय टीम में अपनी खोई हुई जगह वापस पाने का एक मौका भी है। अगर हार्दिक गेंद और बल्ले से कमाल कर जाते हैं तो हो सकता है इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए उनका चयन हो जाए। गौरतलब है कि पिछले टी-20 विश्वकप में हार्दिक के लचर प्रदर्शन के कारण उन्हें राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था।


टीमें :

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, साइ सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिधिमान साहा, अलजारी जोसफ, दर्शन नलकांडे, डेामिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साइ, वरूण आरोन, यश दयाल ।

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटोन डिकॉक, रवि विश्नोई, दुष्मंता चामीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मायर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, जैसन होल्डर ।

मैच का समय: शाम 7 . 30 से।
ये भी पढ़ें
स्मिथ-शाहरुख के धमाल से जीता पंजाब, बैंगलोर के इन गेंदबाजों ने लुटाए रन