मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya Keeping cards close to the chest for IPL 2022
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 मार्च 2022 (15:26 IST)

मैदान पर उतरने से पहले ही माइंड गेम खेलने लग गए हैं हार्दिक, गेंदबाजी करने पर नहीं खोल रहे हैं पत्ते

मैदान पर उतरने से पहले ही माइंड गेम खेलने लग गए हैं हार्दिक, गेंदबाजी करने पर नहीं खोल रहे हैं पत्ते - Hardik Pandya Keeping cards close to the chest for IPL 2022
बेंगलुरु: फिट होकर वापसी कर रहे नई टीम गुजरात लायंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रविवार को दावा किया कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उनकी गेंदबाजी ‘सरप्राइज’ होगी।  हार्दिक पंड्या की यह योजना भी हो सकती है ताकि दूसरी फ्रैंचाइजी उनके लिए कुछ योजना बनाए यां नहीं इस बारे में वह दुविधा में रहे। यह कहना गलत नहीं होगा कि मैदान पर उतरने से पहले ही हार्दिक पांड्या शतरंज की तरह चालें चलने लग गए हैं, या फिर ताश के पत्तों को छुपा कर रख रहे हैं।

पीठ की सर्जरी के बाद गेंदबाजी के कार्यभार का प्रबंधन करने के नाकाम रहा भारत का यह स्टार आलराउंडर अपना पिछला मुकाबला आठ नवंबर को दुबई में टी20 विश्व कप के दौरान नामीबिया के खिलाफ खेला था जिसके बाद वह आईपीएल में वापसी करेगा।

यह पूछने पर कि क्या वह दोबारा गेंदबाजी करेंगे, हार्दिक ने कहा कि यह सरप्राइज होगा।यहां टीम के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम की जर्सी के लांच के दौरान पंड्या ने कहा, ‘‘सर, यह सरप्राइज होगा, इसलिए इसे सरप्राइज ही रहने दीजिए।’’

पंड्या को गुजरात टाइटंस ने नीलामी पूर्व ड्राफ्ट में 15 करोड़ रुपये में खरीदा और उन्हें अपनी टीम का कप्तान बनाया।पंड्या ने कहा कि कप्तानी मानव प्रबंधन से जुड़ी है।उन्होंने कहा, ‘‘सफलता उनकी होगी, विफलता मेरी। हमारी भूमिका यह सुनिश्चित करने की होगी कि खिलाड़ियों को जो भी जिम्मेदारी मिले उसमें वे सहज रहें।’’

आईपीएल से पहले एनसीए शिविर में शामिल हुए हार्दिक

आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले सोमवार को बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में चल रहे भारतीय शिविर में शामिल हो गए।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी-20 विश्व कप के बाद से क्रिकेट एक्शन से बाहर भारतीय ऑलराउंडर गुजरात टाइटंस में फिर से जुड़ने से पहले कुछ दिनों तक एनसीए में रहेंगे। गुजरात टाइटंस के एक सूत्र ने इस बारे में कहा, “ हां, हार्दिक बेंगलुरु गए हैं। अहमदाबाद लौटने और क्वारंटीन में जाने से पहले वह कुछ दिनों के लिए एनसीए में रहेंगे। ”

उल्लेखनीय है कि गुजरात टाइटंस टीम वर्तमान में क्वारंटीन से गुजर रही है और 17 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास शुरू करेगी। इस बीच यह सामने आया है कि एनसीए में चल रहा 10 दिवसीय शिविर आज समाप्त हो जाएगा, जिसके बाद अधिकतर खिलाड़ियों को अपनी-अपनी आईपीएल टीमों में शामिल होने की अनुमति है। पांड्या हालांकि वहीं रहेंगे और मुंबई इंडियंस के सूर्य कुमार यादव के साथ प्रशिक्षण लेंगे। वहीं कुछ अन्य खिलाड़ी एनसीए में रिहैबिलिएटेशन कर रहे हैं।

इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने कहा है कि आईपीएल 2022 सीजन के लिए उनके ऑलराउंडर दीपक चाहर की उपलब्धता को लेकर उन्हें अभी भी कोई पुष्टि नहीं है। आईपीएल नीलामी में 14 करोड़ रुपए में खरीदे गए चाहर को पिछले दिनों हैमस्ट्रिंग की चोट का सामना करना पड़ा था। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने एक बयान में कहा कि सीएसके एनसीए से पूरी रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही उन पर या उनके संभावित रिप्लेसमेंट (प्रतिस्थापन) पर फैसला करेगा। फिलहाल हम अभी तक प्रतिस्थापन के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

समझा जाता है कि टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सलाह पर इस शिविर को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए भारतीय सफेद गेंद क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए बुलाया गया है। दरअसल भारतीय टीम प्रबंधन खिलाड़ियों की फिटनेस का जायजा लेना चाहता था और दो महीनों तक चलने वाले आईपीएल 2022 सीजन से पहले उन्हें तदनुसार सलाह देना चाहता था।

यह भी समझा जाता है कि हार्दिक को शिविर में बुलाना द्रविड़ की योजना का एक हिस्सा है, जिन्होंने अक्टूबर में टी-20 विश्व कप की योजना बनाना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें
महिला वनडे विश्वकप में नहीं रुक रहा ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ, विंडीज को दी बड़ी मात