शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hardik Pandya led ahemdabad francise is now Gujarat Titans
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (18:47 IST)

‘गुजरात टाइटंस’ के नाम से जानी जाएगी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी, हार्दिक होंगे कप्तान

‘गुजरात टाइटंस’ के नाम से जानी जाएगी अहमदाबाद फ्रेंचाइजी, हार्दिक होंगे कप्तान - Hardik Pandya led ahemdabad francise is now Gujarat Titans
अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम अहमदाबाद ‘गुजरात टाइटंस’ के नाम से जानी जाएगी। टीम प्रबंधन ने बुधवार को कप्तान हार्दिक पांड्या और मुख्य कोच आशीष नेहरा की मौजूदगी में वर्चुअल रूप से इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह नाम गुजरात की समृद्धि और महत्वाकांक्षी भावना को प्रदर्शित करता है।

अहमदाबाद टीम के मालिक सीवीसी कैपिटल के साझेदार सिद्धार्थ पटेल ने एक बयान में कहा, “ हम नीलामी की तरफ बढ़ रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हम एक बेहतरीन टीम खड़ी कर सकेंगे। हम ऐसे खिलाड़ियों का समूह चाहते हैं जो ना सिर्फ क्रिकेट में कुशल हो, बल्कि इस खेल का 'टाइटन' बनने के लिए भी प्रेरित हो। हम अपने खेल से भारत और दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को अपना बनाना चाहते हैं। ”
अहमदाबाद की टीम ने स्थानीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या काे कप्तान चुना है, जबकि राशिद खान और शुभमन गिल टीम के अन्य खिलाड़ी हैं। वहीं विक्रम सोलंकी को टीम का क्रिकेट निदेशक, आशीष नेहरा को मुख्य कोच और गैरी कर्स्टन को मेंटर एवं बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि आईपीएल में इस बार दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद हिस्सा ले रही हैं। लखनऊ ने इससे पहले अपनी टीम का नाम ‘लखनऊ सुपर जायंट्स’रखा था।

अहदाबाद टीम के कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है। वह पिछले सीजन में मुंबई इंडियन्स की ओर से खेले थे वहीं राशिद खान को भी अहमदाबाद टीम ने अपने खेमे में लिया है। राशिद कई समय से हैदराबाद टीम की ओर से खेलते हुए आए हैं। इसके अलावा टीम में ओपनर शुभमन गिल भी शामिल किए गए हैं। शुभमन गिल पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साल 2021 में खेले थे।

गेंदबाजी के कारण हार्दिक से पीछा छुड़ाया था मुंबई ने

हार्दिक पांड्या कई समय से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।इस आईपीएल में भी उनसे गेंदबाजी नहीं करवाई गई थी। बतौर ऑलराउंडर उनका प्रदर्शन भी खासा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 12 मैचों में 14 की औसत से 127 रन बनाए।

यही कारण रहा कि आखिरकार मुंबई इंडियन्स फ्रैंचाइजी ने उनको अगले सीजन के लिए रीलीज कर दिया।मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने ने कहा था कि हार्दिक की फ़िटनेस और गेंदबाज़ी की तैयारी को लेकर फ़्रेंचाइज़ी भारतीय टीम प्रबंधन के संपर्क में थी। उन्होंने कहा कि हार्दिक की फ़िटनेस का दैनिक आधार पर "मूल्यांकन" किया जा रहा था, लेकिन जब तक ये ऑलराउंडर पूरी तरह से तैयार नहीं हो जाता, तब तक मुंबई उन्हें गेंदबाज़ी करने के लिए नहीं कहने वाली थी।

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच माहेला जयवर्धने का मानना था कि आलराउंडर हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2021 में गेंदबाज़ी करने के लिए "बहुत ज़्यादा" दबाव डालना उनकी बल्लेबाज़ी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता था।
ये भी पढ़ें
अहमदाबाद के दूसरे वनडे में जूनियर्स ने सीनियर्स को किया चियर , BCCI ने किया वीडियो ट्वीट