शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Aaron Finch and Pat Cummins may find it hard to crack into playing eleven of Kolkata
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (18:07 IST)

क्या ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों को मिलेगी कोलकाता टीम में जगह, फिंच और कमिंस के लिए राह मुश्किल

क्या ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों को मिलेगी कोलकाता टीम में जगह, फिंच और कमिंस के लिए राह मुश्किल - Aaron Finch and Pat Cummins may find it hard to crack into playing eleven of Kolkata
कोलकाता की टीम का यह साल खासा अच्छा जा रहा है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी की हर कोई तारीफ कर रहा है। टीम 3 में से अपने 2 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर काबिज है। हालांकि अब उनके सामने चयन की समस्या आने वाली है।

पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब लगभग खत्म होने को है। इस सीरीज में अब सिर्फ 5 अप्रैल को खेला जाने वाला एकमात्र टी-20 मैच बचा हुआ है। ऐसे में एरॉन फिंच और पैट कमिंस जिनको मेगा नीलामी में कोलकाता ने खरीदा था आईपीेएल के लिए अपनी टीम से जुड़ेंगे।  हालांकि दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों एरॉन फिंच (वनडे और टी-20 ) और पैट कमिंस (टेस्ट) के लिए कोलकाता टीम की अंतिम ग्यारह में शामिल होना टेढ़ी खीर साबित हो सकती है।

फिंच का है बुरा फॉर्म

शनिवार को लाहौर में फ़िंच लगातार दूसरी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे और ऐसा उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहली बार हुआ है।फ़िंच ने 2022 में अपनी पिछली आठ अंतर्राष्ट्रीय पारियों में केवल 101 रन बनाए हैं।

हालांकि फिंच को कोलकाता के सलामी बल्लेबाज के तौर पर वेंकटेश अय्यर के साथ खेलना था। लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा कि उन्हें यह मौका जल्द मिलने वाला है। वेंकटेश अय्यर के साथी अजिंक्य रहाणे ने आईपीेएल के पहले मैच में कुछ अच्छे हाथ दिखाए थे। दूसरे और तीसरे मैच में वह सस्ते में आउट हो गए। लेकिन ऐसा लगता नहीं की श्रेयस इतनी जल्दी जीत रही अंतिम 11 से खिलवाड़ करना चाहेंगे।

इस समय कोलकाता खासा प्रभावित कर रही है और 4 विदेशी खिलाड़ी अंतिम 11 का हिस्सा है। इसमें से सैम बिलिंग्स, सुनील नारायण, आंद्रे रसेल और टिम साउदी है। फिंच का अंतिम 11 में शामिल होने का मतलब है कि सैम बिलिंग्स या फिर आंद्रे रसेल में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।
Pat Cummins
पैट कमिंस की भी जगह नहीं बन रही

हालांकि पैट कमिंस का फॉर्म तो खराब नहीं है। लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में टिम साउदी ने खासा अच्छा प्रदर्शन किया है। वह उमेश यादव के बाद इस सत्र में दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है। अब तक वह इस टूर्नामेंट में 5 विकेट ले चुके हैं। पैट कमिंस को अगर श्रेयस अय्यर टीम में शामिल करते हैं तो उन्हें टिम साउदी को बैंच पर बैठाना पड़ेगा। जिस पर कई सवाल उठ सकते हैं।
ये भी पढ़ें
हॉकी में हरमनप्रीत का कमाल, हैट्रिक लेकर पूरे किए करियर के 100 गोल