शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Kolkata Knight Riders won the Toss and elected to Field
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (23:12 IST)

कोलकाता ने टॉस जीतकर वानखेड़े में पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी चुनी

कोलकाता ने टॉस जीतकर वानखेड़े में पंजाब के खिलाफ गेंदबाजी चुनी - Kolkata Knight Riders won the Toss and elected to Field
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस टूर्नामेंट में पहले मुकाबले में भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और चेन्नई को हराया था।

कोलकाता ने टीम में एक बदलाव किया। शेल्डन जैकसन की जगह शिवम मावी को टीम में शामिल किया गया है। वहीं पंजाब ने भी टीम में एक बदलाव करते हुए संदीप शर्मा को बाहर बैठा कर अपने प्रमुख तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), आजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, टिम साउदी, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

पंजाब किंग्स : मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबादा, राहुल चाहर।