शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Umesh Yadav registers career best figures as punjab bundles out cheaply
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022 (22:54 IST)

उमेश यादव के IPL करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण कोलकाता ने मुंबई को समेटा 137 रनों पर

उमेश यादव के IPL करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण कोलकाता ने मुंबई को समेटा 137 रनों पर - Umesh Yadav registers career best figures as punjab bundles out cheaply
उमेश यादव ने तीसरे मैच में अपने पहले दो मैचों से भी बेहतर प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पंजाब के खिलाफ मैच में उतरी कोलकाता को उन्होंने लगातार विकेट दिलवाए। मयंक अग्रवाल से लेकर राहुल चाहर तक उन्होंने विकेट लिए।
 

अपने 4 ओवर के स्पैल में उन्होंने 23 रन देकर 4 विकेट लिए। यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा जिसकी बदौलत कोलकाता पंजाब को 137 रनों पर समेट पायी।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। दो के स्कोर पर कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब का पहला विकेट गिरा। इसके बाद हालांकि नए बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से महज नौ गेंदों पर 31 रन जड़ दिए, जिससे रन रेट काफी अच्छा रहा।

43 के स्कोर पर राजपक्षे के आउट होने के बाद पंजाब की पारी दबाव में आ गई। रन रेट कम होने के साथ-साथ लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एक समय पर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर दिख रहा पंजाब चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के लिए मशक्कत करता दिखाई दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने संघर्ष किया, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए तथा एक चौके और एक छक्के के सहारे 16 गेंदों पर 19 रन बना कर आउट हो गए। लगातार विकेट गिरने से पंजाब की पारी थम सी गई, लेकिन फिर कैगिसो रबादा ने आकर रुख बदल दिया।

रबादा ने आते ही बेखौफ तरीके से शॉट खेलने शुरू कर दिए। उनकी चार चौकों और एक छक्के वाली 16 गेंदों पर 25 रन की तूफानी पारी ने टीम को 137 के चुनौती देने योग्य स्कोर तक पहुंचाया।

कोलकाता की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन पर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा टिम साउदी ने दो, जबकि शिवम मावी और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में जड़े 70 रन, कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेटों से हराया