शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Andre Russell guides KKR to a comprehensive win over PBKS
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 अप्रैल 2022 (00:18 IST)

आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में जड़े 70 रन, कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेटों से हराया

आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में जड़े 70 रन, कोलकाता ने पंजाब को 6 विकेटों से हराया - Andre Russell guides KKR to a comprehensive win over PBKS
पंजाब द्वारा दिया गया 138 रनों का लक्ष्य कोलकाता को शुरुआत में थोड़ा सा कठिन जरूर लगा लेकिन इसके बाद आंद्रे रसेल की विस्फोटक पारी की बदौलत कोलकाता ने पंजाब को 6 विकटों से हरा दिया।

तेज गेंदबाज उमेश यादव (23 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी और आंद्रे रसेल (नाबाद 70) की तूफानी पारी से कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को शुक्रवार को आईपीईएल मुकाबले में 33 गेंद शेष रहते छह विकेट से रौंद दिया। कोलकाता ने तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गए।

पंजाब ने भानुका राजपक्षे (31) और कैगिसो रबादा (25) की विस्फोटक पारियों की बदौलत खराब स्थिति में होने के बावजूद 18.2 ओवर में 137 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि कोलकाता ने रसेल की तूफानी पारी से मैच को जल्द निपटा दिया। कोलकाता ने 14.3 ओवर में चार विकेट पर 141 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
 

रसेल ने मात्र 31 गेंदों में दो चौके और आठ छक्के उड़ाते हुए नाबाद 70 रन ठोक डाले। सैम बिलिंग्स 24 रन पर नाबाद रहे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाये। कोलकाता ने अपना चौथा विकेट 51 के स्कोर पर गंवाया लेकिन इसके बाद रसेल और बिलिंग्स ने पांचवें विकेट के लिए 90 रन की ताबड़तोड़ मैच विजयी साझेदारी कर डाली।

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। दो के स्कोर पर कप्तान मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब का पहला विकेट गिरा। इसके बाद हालांकि नए बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से महज नौ गेंदों पर 31 रन जड़ दिए, जिससे रन रेट काफी अच्छा रहा।

43 के स्कोर पर राजपक्षे के आउट होने के बाद पंजाब की पारी दबाव में आ गई। रन रेट कम होने के साथ-साथ लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एक समय पर बड़े स्कोर की ओर अग्रसर दिख रहा पंजाब चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचने के लिए मशक्कत करता दिखाई दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने संघर्ष किया, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए तथा एक चौके और एक छक्के के सहारे 16 गेंदों पर 19 रन बना कर आउट हो गए। लगातार विकेट गिरने से पंजाब की पारी थम सी गई, लेकिन फिर कैगिसो रबादा ने आकर रुख बदल दिया।

रबादा ने आते ही बेखौफ तरीके से शॉट खेलने शुरू कर दिए। उनकी चार चौकों और एक छक्के वाली 16 गेंदों पर 25 रन की तूफानी पारी ने टीम को 137 के चुनौती देने योग्य स्कोर तक पहुंचाया।कोलकाता की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश यादव ने घातक गेंदबाजी की और चार ओवर में 23 रन पर सर्वाधिक चार विकेट लिए। उनके अलावा टिम साउदी ने दो, जबकि शिवम मावी और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
RR और MI के दोनों कप्तानों को शामिल कर बनाइए तगड़ी Dream टीम जो दे भरपूर फायदा