शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. SuryaKumar Yadav feels only match is required to turn the table
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 अप्रैल 2021 (12:59 IST)

सूर्यकुमार यादव ने हार के बाद कहा,'सिर्फ एक मैच की बात है जो पलट देगा पासा'

सूर्यकुमार यादव ने हार के बाद कहा,'सिर्फ एक मैच की बात है जो पलट देगा पासा' - SuryaKumar Yadav feels only match is required to turn the table
चेन्नई:मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने मध्यक्रम के लचर प्रदर्शन को लेकर परेशान नहीं हैं और उन्होंने कहा कि यह केवल एक मैच का सवाल है और वे दमदार वापसी करेंगे।मुंबई के मध्यक्रम में इशान किशन, हार्दिक पंड्या उनके भाई क्रुणाल जैसे खिलाड़ी हैं लेकिन वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेन्नई चरण में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं।
 
पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को कप्तान रोहित शर्मा ने 63 रन की पारी खेली लेकिन मध्यक्रम फिर असफल रहा और टीम छह विकेट पर 131 रन ही बना पायी। पंजाब ने नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की।सूर्यकुमार ने हालांकि कहा कि टीम मध्यक्रम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन से चिंतित नहीं है।
 
उन्होंने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वे नेट्स पर, प्रत्येक दिन, प्रत्येक सत्र वास्तव में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। यह केवल एक मैच का सवाल है। ’’सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘प्रत्येक खिलाड़ी हर मैच में जिम्मेदारी लेने की कोशिश कर रहा है, केवल उनके प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं। खेल में ऐसा होता है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वे दमदार वापसी करेंगे।’’
 
पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने एम ए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक पांच मैच खेले हैं जिनमें उसने दो में जीत हासिल की जबकि तीन मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।पंजाब के खिलाफ 27 गेंदों पर 33 रन बनाने वाले सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘यहां परिस्थितियां थोड़ा भिन्न हैं लेकिन हम अभ्यास के दौरान इस तरह के विकेटों पर खेलने का प्रयास कर रहे हैं।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले भी इस तरह की परिस्थितियों का सामना किया है और मजबूत वापसी की है, इसलिये मुझे लगता है कि हम दमदार वापसी करेंगे। हम एक मैच में जबर्दस्त खेल दिखाएंगे और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। ’’मुंबई को अपने अगले चार मैच दिल्ली में खेलने हैं। दिल्ली में वह अपना पहला मैच 29 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगा।
इस आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियन्स की ओर से पहला अर्धशतक बनाने वाले सूर्यकुमार यादव कह तो सही रहें है लेकिन ऐसा ना हो कि वह मैच इतनी देर बाद आए जब मुंबई इंडियन्स के लिए काफी देर हो जाए। 
 
सूर्यकुमार यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 गेंदो में 56 रन बनाए थे। इसके बाद कल रोहित शर्मा मुंबई इंडियन्स की ओर से इस टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। मुंबई की लचर बल्लेबाजी का इस से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि 5 मैचों में सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए हैं।
 
रोहित शर्मा आईपीएल 2021 में हर बार सेट होकर आउट हो रहे थे। कोलकाता के खिलाफ 43 तो दिल्ली के खिलाफ वह 44 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे। लेकिन कल पंजाब के खिलाफ उन्होंने शुरु में संभलकर खेलने के बाद 52 गेंद की अपनी 63 रनों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये।
 
गत विजेता और 5 बार आईपीएल जीतने वाली टीम मुंबई इंडियन्स की टीम का बल्लेबाजी औसत अब तक इस टूर्नामेंट में 20 से भी कम है जो सभी 8 टीमों में सबसे कम है। 
 
यह हैरानी की बात है पिछले सीजन में टॉप 10 बल्लेबाजों की फहरिस्त में मुंबई इंडियन्स के तीन बल्लेबाज शुमार थे। सूर्यकुमार यादव (480 रन) सातवें स्थान पर, क्विंटन डि कॉक (503 रन) छठवे स्थान पर और इशान किशन (516 रन) पांचवे स्थान पर। लेकिन पता नहीं इस बार मुंबई के बल्लेबाजों को क्या हो गया है।