• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. IPL Live Score RCBvsSRH
Written By
Last Updated : रविवार, 5 मई 2019 (00:42 IST)

IPL 2019 : बैंगलोर-हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स

IPL 2019 : बैंगलोर-हैदराबाद मैच के हाईलाइट्‍स - IPL Live Score RCBvsSRH
बैंगलुरु। रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे आईपीएल के 54वें मुकाबले में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

बैंगलोर ने हैदराबाद को 4 विकेट से हराया 

19.2 ओवर में आरसीबी का स्कोर 178/6
कोलिन डी ग्रैंडहोम 3 और उमेश यादव 9 रन बनाकर नाबाद 

आरसीबी का छठा विकेट गिरा, वॉशिंगटन सुंदर आउट
खलील अहमद ने वॉशिंगटन सुंदर (0) को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट किया
18.3 ओवर में आरसीबी का स्कोर 168/6 

आरसीबी का पांचवां विकेट गिरा, गुरकीरत सिंह मान आउट
खलील अहमद ने गुरकीरत सिंह मान (65) को यूसुफ पठान के हाथों कैच आउट किया
18.2 ओवर में आरसीबी का स्कोर 167/5 

आरसीबी का चौथा विकेट गिरा, शिमरोन हेटमायर आउट
राशिद खान ने शिमरोन हेटमायर (75) को विजय शंकर के हाथों कैच आउट किया
17.4 ओवर में आरसीबी का स्कोर 164/4 

16 ओवर में आरसीबी का स्कोर 146/3
शिमरोन हेटमायर 67 और गुरकीरत सिंह मान 56 रन बनाकर नाबाद 

14 ओवर में आरसीबी का स्कोर 121/3
शिमरोन हेटमायर 66 और गुरकीरत सिंह मान 33 रन बनाकर नाबाद 

12 ओवर में आरसीबी का स्कोर 102/3
शिमरोन हेटमायर 53 और गुरकीरत सिंह मान 27 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में आरसीबी का स्कोर 77/3
शिमरोन हेटमायर 38 और गुरकीरत सिंह मान 18 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में आरसीबी का स्कोर 61/3
शिमरोन हेटमायर 28 और गुरकीरत सिंह मान 12 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में आरसीबी का स्कोर 45/3
शिमरोन हेटमायर 19 और गुरकीरत सिंह मान 5 रन बनाकर नाबाद 

आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा, एबी डीविलियर्स आउट
भुवनेश्वर कुमार ने एबी डीविलियर्स (1) को मार्टिन गप्टिल के हाथों कैच आउट किया
2.5 ओवर में आरसीबी का स्कोर 20/3 

आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा, विराट कोहली आउट
खलील अहमद ने विराट कोहली (16) को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट किया
1.5 ओवर में आरसीबी का स्कोर 18/2 

आरसीबी का पहला विकेट गिरा, पार्थिव पटेल आउट
भुवनेश्वर कुमार ने पार्थिव पटेल (0) को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट किया
0.3 ओवर में आरसीबी का स्कोर 1/1 

हैदराबाद ने आरसीबी को जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य दिया

20 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 175/7
केन विलियम्सन 70 और भुवनेश्वर कुमार 7 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, राशिद खान आउट
कुलवंत खेजरोलिया ने राशिद खान (1) को शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट किया
17.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 139/7 

हैदराबाद का छठा विकेट गिरा, मोहम्मद नबी आउट
वनदीप सैनी ने मोहम्मद नबी (4) को गुरकीरत सिंह मान के हाथों कैच आउट किया
17 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 137/6 

हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा, यूसुफ पठान आउट
युजवेंद्र चहल ने यूसुफ पठान (3) को उमेश यादव के हाथों कैच आउट किया
15.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 127/5 

15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 122/4
केन विलियम्सन 33 और यूसुफ पठान 1 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा, विजय शंकर आउट
वॉशिंगटन सुंदर ने विजय शंकर (27) को डी ग्रैंडहोमके हाथों कैच आउट किया
13.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 106/4 

13 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 93/3
केन विलियम्सन 18 और विजय शंकर 15 रन बनाकर नाबाद 

10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 71/3
केन विलियम्सन 9 और विजय शंकर 2 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, मार्टिन गप्टिल आउट
वॉशिंगटन सुंदर ने मार्टिन गप्टिल (30) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट किया
7.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 60/2 

6 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 52/1
मार्टिन गप्टिल 29 और मनीष पांडे 2 रन बनाकर नाबाद 

हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, रिद्धिमान साहा आउट
नवदीप सैनी ने रिद्धिमान साहा (20) को उमेश यादव के हाथों कैच आउट किया
4.3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 46/1

3 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 29/0
मार्टिन गप्टिल 23 और रिद्धिमान साहा 6 रन बनाकर नाबाद 

आरसीबी 13 मैचों में 9 अंक के साथ अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है। 
आरसीबी का इस सीजन का यह अंतिम मैच है।
हैदराबाद 13 मैचों में 12 अंक के साथ अंक तालिका में 4थें स्थान पर है। 
हैदराबाद का इस आईपीएल सीजन का अंतिम मैच है। 
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : पार्थिव पटेल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, शिमरोन हेटमायर, गुरकीरत सिंह मान, कोलिन डी ग्रैंडहोम, वॉशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, कुलवंत खेजरोलिया। 
 
सनराइजर्स हैदराबाद : मार्टिन गप्टिल, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियम्सन (कप्तान), विजय शंकर, युसूफ पठान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, बासिल थम्पी, खलील अहमद।