• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

नीलाम होगी मैडोना की अर्धनग्न तस्वीर

मैडोना
FILE
मैडोना की श्वते-श्याम अर्धनग्न तस्वीर 8 मई को न्यूयॉर्क में नीलाम होने वाली है। इसकी नीलामी से आठ हजार डॉलर मिलने की आशा है। 1990 की दशक में खिंची गई इस तस्वीर में मडोना अर्धनग्न अवस्था में बिस्तर पर लेटी हुई हैं।

पॉप दीवा की यह तस्वीर उनकी सेक्स बुक पर काम करने वाले फोटोग्राफर स्टीवन मिशेल ने खिंची है। यह तस्वीर वर्तमान मालिक ने न्यूयॉर्क गैलरी से खरीदी थी।

‘डेली मेल’ की खबर के मुताबिक इस तस्वीर में मैडोना सीधी लेटी हुई हैं, उनके ऊपरी अंग दिखाई दे रहे हैं जबकि कमर से नीचे का हिस्सा एक सफेद रंग के पारदर्शी कपड़े से ढंका हुआ है। (भाषा)