मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Yahudi girl sings Kuch kuch hota hai song for S jaishankar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (11:20 IST)

जब यहूदी लड़की ने विदेश मंत्री जयशंकर के लिए गाया 'कुछ कुछ होता है'

जब यहूदी लड़की ने विदेश मंत्री जयशंकर के लिए गाया 'कुछ कुछ होता है' - Yahudi girl sings Kuch kuch hota hai song for S jaishankar
यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर इन दिनों इजराइल की 5 दिनों की यात्रा पर हैं। जयशंकर सोमवार को उस समय हैरान रह गए जब इजराइल केसेंटर फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज के एक कार्यक्रम में उनके सामने बॉलीवुड के गाने पेश किए गए।
 
मेनाशे समुदाय की एक दृष्टिबाधित भारतीय यहूदी लड़की दीना समते ने विदेश मंत्री जयशंकर और उनके डेलिगेशन का स्वागत किया। दीना ने शाहरूख खान की फिल्म ‘कल हो न हो’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ के हिट गाने गए।
 
गाना सुनकर विदेश मंत्री जयशंकर बेहद खुश हुए। गाना खत्म होने के बाद ताली बजाकर उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया।
ये भी पढ़ें
उत्तराराखंड में कुदरत ने मचाई तबाही, गौला नदी में टूटे पुल ने फिर अवैध खनन पर उठाए सवाल