मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Will bilawal bhutto join SCO meet in India
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 मार्च 2023 (07:32 IST)

क्या SCO समिट में भाग लेने भारत आएंगे बिलावल भुट्टो...

क्या SCO समिट में भाग लेने भारत आएंगे बिलावल भुट्टो... - Will bilawal bhutto join SCO meet in India
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए भारत आ सकते हैं। हालांकि पाकिस्तान ने यात्रा पर फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। 
बिलावल और चीन के छिन कांग एससीओ के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें भारत ने मई में होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित किया है। भारत 8 देशों के एससीओ का वर्तमान अध्यक्ष है।
 
पाक विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि पाकिस्तान एससीओ को एक महत्वपूर्ण संगठन मानता है और सभी गतिविधियों में भाग लेना जारी रखेगा और इसके परिणामों में रचनात्मक योगदान देगा। मुमताज ने कहा कि भारत में होने वाली बैठक में पाक विदेशमंत्री के शामिल होने का मामला विचाराधीन है। जब भी इस बारे में निर्णय लिया जाएगा, हम इसे सभी के साथ साझा करेंगे।
 
यदि बिलावल भारत आते हैं तो वह 2011 के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारत आने वाले पहले विदेश मंत्री होंगे। 2011 में पाकिस्तानी विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार भारत दौरे पर आई थीं।