शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Why UK ex-Prime Minister Boris Johnson resigns as MP
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2023 (10:25 IST)

ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने अचानक क्यों छोड़ा सांसद पद

ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने अचानक क्यों छोड़ा सांसद पद - Why UK ex-Prime Minister Boris Johnson resigns as MP
Boris Johnson News : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शुक्रवार को संसद की सदस्यता से अचानक इस्तीफा देकर पूरे देश को चौंका दिया। संसद की एक विशेषाधिकार समिति से एक गोपनीय पत्र मिलने के बाद जॉनसन ने यह फैसला किया।
 
जॉनसन ने एक संसदीय समिति के इस बयान के बाद यह कदम उठाया कि पूर्व प्रधानमंत्री द्वारा अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का उल्लंघन कर 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित प्रधानमंत्री आवास में पार्टियां आयोजित की। इस मामले में संसद को भ्रमित करने के मामले में प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
 
समिति इस बात का पता लगा रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान 10 डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन से जुड़े नियम तोड़कर जिन पार्टियों का आयोजन किया, क्या उन्हें लेकर उन्होंने निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ को गुमराह किया।
 
जॉनसन ने संसदीय समिति की इस जांच को उन्हें संसद से बाहर निकालने का प्रयास करार दिया। एक बयान में उन्होंने कहा कि समिति ने इस संबंध में अभी तक एक भी सबूत पेश नहीं किया है कि मैंने जानबूझकर या लापरवाही से हाउस ऑफ कॉमन्स को गुमराह किया।
 
इससे पहले, शुक्रवार को उन्हें जांच समिति की रिपोर्ट की एक प्रति मिली, जो अभी प्रकाशित नहीं की गई है। जॉनसन ने दावा किया कि यह रिपोर्ट त्रुटियों और पूर्वाग्रहों से भरी हुई है।
 
मार्च में विशेषाधिकार समिति को सौंपे गए साक्ष्य में जॉनसन ने संसद को गुमराह करने की बात स्वीकार की थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर ऐसा करने से इनकार किया था। पूर्व प्रधानमंत्री ने माना था कि पार्टी में जुटी भीड़ ने सामाजिक दूरी का सख्ती से पालन नहीं किया था।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सिंधिया की नाराजगी के बाद सस्ता हुआ हवाई सफर, किराये में 14 से लेकर 61 फीसदी तक की कमी