गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. When Israel Hamas war will stop
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (12:17 IST)

कब खत्म होगी इसराइल और हमास की बर्बादी की जंग? 15 दिन में 5000 से ज्यादा लोगों की मौत

israel hamas war
Israel Hamas war : 2 सप्ताह से अधिक समय से इसराइल और हमास के बीच जंग जारी है। हजारों लोग मारे जा रहे हैं, घायलों की तो गिनती ही नहीं है। इसराइल ने हमास को खत्‍म करने की कसम खाई है। हमास ने अभी भी 200 के करीब लोगों को बंधक बनाया हुआ है। इनमें 30 बच्चे भी शामिल हैं। इस बीच, हमास ने 2 अमेरिकी बंधक मां-बेटियों को रिहा कर दिया है।
 
अस्पताल और धार्मिक स्थल भी बमों की जद में आ गए हैं। इसी सप्ताह एक अस्पताल पर हुए हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। चर्च पर हुए हमले में भी दो लोगों की जान गई। इस जंग में अब तक गाजा में 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं इसराइल में यह आंकड़ा 14 सौ के पार पहुंच गया है। घायलों की संख्या 12 हजार से ज्यादा है।
 
इसराइल के 300 से ज्यादा सैनिक इस जंग की भेंट चढ़ चुके हैं। इसराइल ने आधा दर्जन से ज्यादा हमास के कमांडरों समेत 1000 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी समेत अन्य यूरोपीय देश खुलकर इसराइल के समर्थन में आ गए हैं। वहीं, अरब देश इसराइली हमले का विरोध कर रहे हैं।

इसराइली हमलों के चलते गाजा में रहने वाले लाखों लोगों के जीवन पर संकट आ गया है। हजारों पलायन कर चुके हैं तो लाखों लोग अब भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि वे कहां जाए और कहां शरण लें। चिंता की बात यह है कि फिलिस्‍तीनी मुस्‍लिमों को अपने करीबी मुस्‍लिम देशों में ही शरण नहीं दी जा रही है। फिलिस्तीनी पड़ोसी देश मिस्र और जॉर्डन में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मुस्‍लिम होते हुए भी ये देश उन्हें अपने यहां शरण देने को राजी नहीं हैं। कुछ देश फिलिस्तीनियों की बाहर से भोजन-पानी और मेडिकल सेवाओं के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्‍हें अपने देश में एंट्री नहीं देना चाहते हैं। 
 
इस बीच, अमेरिकी युद्धपोत ने यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गईं 3 मिसाइलों को नष्ट कर दिया, जो इसराइल की ओर जा रही थीं। पेंटागन ने ड्रोन हमलों को नाकाम करने का भी दावा किया है। हमास अब इसराइल पर 6 हजार 900 रॉकेट दाग चुका है।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि हमास का उद्देश्य यहूदियों की हत्या करना है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं। इसराइल की यात्रा पर पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सबसे कठिन समय में इसराइल के साथ खड़े होने का वादा किया। उन्होंने कहा कि आपके मित्र के रूप में हम आपके साथ एकजुटता से खड़े होंगे। सुनक ने गाजा में एक मानवीय गलियारा खोलने का स्वागत किया।
 
जर्मनी के गृहमंत्री ने कहा है कि हमास समर्थकों को जर्मनी से निकाल देना चाहिए। यह जंग कब खत्म होगी फिलहाल कोई नहीं जानता, लेकिन यह सच है कि बम के धमाकों और बारूद की गंध के बीच मानवता तिल-तिल दम तोड़ रही है।
ये भी पढ़ें
4 साल बाद नवाज शरीफ की वतन वापसी, पाकिस्तान लौटने से पहले क्या बोले?