हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को छोड़ा, क्या गाजा पर नियंत्रण करेगी इसराइली सेना?
Hamas released two American hostages: इसराइल और हमास के बीच जारी जंग के बीच हमास ने अमेरिका के दो बंधकों को रिहा कर दिया है। ये दोनों मां-बेटियां हैं। एक जानकारी के मुताबिक इजिप्ट की तरफ से इन दोनों बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है।
बताया जा रहा है कि कतर की मध्यस्थता के बाद हमास आतंकियों ने इन दोनों मां-बेटियों को छोड़ा है। इन्हें रेडक्रॉस को सौंप दिया गया है। मां का नाम जूडिथ रानन और बेटी का नतालिया बताया गया है।
इसराइल के रक्षामंत्री ने बताई योजना : दूसरी ओर इसराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हमासा का सफाया करने के बाद गाजा पट्टी के लोगों के जीवन को नियंत्रित करने की सेना की कोई योजना नहीं है।
गैलेंट ने अपनी योजना का खुलासा करते हुए कहा कि इसराइली सेना पहले हवाई हमलों और जमीनी युद्ध के साथ गाजा में हमास के ठिकानों पर हमला कर उसके आतंकियों का खात्मा करेगी फिर गाजा पट्टी में लोगों के जीवन की रक्षा की अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएगी।
इस बीच, इसराइली सेना ने लेबनान की सीमा से लगे इजराइली शहर को खाली कराना भी शुरू कर दिया, ताकि वह गाजा पर जमीनी एक्शन की तैयारी कर सके। (एजेंसी/सोशल मीडिया)