• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif to return pakistan after 4 years
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (12:24 IST)

4 साल बाद नवाज शरीफ की वतन वापसी, पाकिस्तान लौटने से पहले क्या बोले?

nawaz sharif
Nawaz Sharif news in hindi : पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 4 साल बाद एक बार फिर पाकिस्तान लौट रहे हैं। उन्होंने देश के मौजूदा हालात की निंदा की और विश्वास जताया कि उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) नकदी की समस्या से जूझ रहे देश को मौजूदा संकट से बाहर निकालने में सक्षम है।
 
दुबई हवाई अड्डे पर शरीफ ने पत्रकारों से देश में वर्तमान स्थिति को लेकर चिंता जताई और उनके शब्दों में देश में हालात 2017 की तुलना में कहीं अधिक बिगड़ गए हैं, जब उच्चतम न्यायालय ने उन्हें अयोग्य घोषित किया था और बाद में भ्रष्टाचार के 2 मामलों में उन्हें जवाबदेह ठहराते हुए दोषी करार दिया था।
 
उन्होंने कहा कि हालात 2017 से बेहतर नहीं हैं... और यह सब देखकर मुझे दुख होता है कि हमारा देश आगे बढ़ने के बजाय पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोग समस्या से जूझ रहे हैं और यह पीड़ादायक है लेकिन उम्मीद है कि हम हालात सुधार सकते हैं। हमने ही समस्या खड़ी की है और हम ही इसे सुधार सकते हैं।
 
भ्रष्टाचार के मामले में 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद उनके भविष्य के बारे में पूछे जाने पर शरीफ ने कहा कि उन्होंने सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दिया है और वह पाकिस्तान लौटने वाले हैं।
 
इस बीच पूर्व वित्त मंत्री एवं पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता इशाक डार ने कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो 73 वर्षीय शरीफ विशेष विमान से दुबई से इस्लामाबाद पहुंचेंगे। इस्लामाबाद में करीब एक घंटा बिताने के बाद वह मिनार-ए-पाकिस्तान में एक रैली को संबोधित करने के लिए लाहौर रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान को बड़ा झटका, बैलिस्टिक मिसाइलों के पुर्जे देने वाली चीनी कंपनियां बैन