• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. webviral, victoria beckham, kiss on harper's lips, social media
Written By

#webviral विक्टोरिया बैकहेम ने हार्पर को किया होठों पर किस, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

webviral
बच्चे को जन्म देने के बाद, सेलेब्रिटीज की हर हरकत पर सबकी बारीकी से नजर होती है। उस पर अगर विक्टोरिया बैकहेम के जैसी हरकत कर दी जाए तो हल्ला मचना स्वभाविक है।

ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बैकहेम की पत्नी विक्टोरिया बैकहेम और उनकी बेटी हार्पर बैकहेम की साथ में एक फोटो ने सोशल मीडिया पर दिया है चर्चा को जन्म। यह फोटो जबरदस्त वायरल हो रही है। 


 
 
फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
हार्पर हाल ही में पांच साल की हुई। उसके इस जन्मदिन पर मम्मी 42-साल की विक्टोरिया बैकहेम है एक प्यारी मम्मी-बेटी की फोटो जारी की जिसमें वे बेटी हार्पर को लिप (होठों) पर किस करती नजर आ रही हैं। 
 
जहां कुछ लोग इसे एक बेहतरीन मम्मी-बेटी की फोटो पोजिंग मानकर तस्वीर की जोरदार तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे निहायत ही फूहड़ फोटो करार दे रहे हैं। उनके मुताबिक भले ही बच्चे खुद के हों परंतु होठों पर करना गलत है। आप भी देखिए फोटो और तय कीजिए आखिर कैसी है यह तस्वीर। 
ये भी पढ़ें
हजारों श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन