• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Venezuela drone attack case, America, Nicolas Maduro
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अगस्त 2018 (13:20 IST)

वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर ड्रोन हमले में हाथ होने से अमेरिका ने किया इनकार

वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर ड्रोन हमले में हाथ होने से अमेरिका ने किया इनकार - Venezuela drone attack case, America, Nicolas Maduro
वॉशिंगटन। अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर हुए ड्रोन हमले में किसी भी रूप में उसका हाथ होने से इनकार किया है। वेनेजुएला सरकार ने इसे मादुरो की हत्या का असफल प्रयास करार देते हुए इसके लिए कोलंबिया और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था।


अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने रविवार को यह बात कही। बोल्टन ने 'फॉक्स न्यूज संडे' को दिए साक्षात्कार में कहा, निस्संदेह मैं यह कर सकता हूं कि इसके पीछे अमेरिका का हाथ नहीं है। मादुरो पर शनिवार को एक सैन्य कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से हमला करने की कोशिश की गई थी।

वेनेजुएला सरकार ने इसे मादुरो की हत्या का असफल प्रयास करार देते हुए इसके लिए कोलंबिया और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया था। इस विस्फोट के बाद मादुरो ने कहा, विस्फोटकों से लदा वह ड्रोन मेरी तरफ ही आ रहा था, लेकिन आप लोगों के प्यार ने एक ढाल की तरह काम किया और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अभी और ज्यादा समय तक आपके बीच रहूंगा।

हमले की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह षड्यंत्र कोलंबिया और अमेरिका की तरफ से रचा गया। इस मामले में कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वेनेजुएला के सूचना और प्रसारण मंत्री जॉर्ज रोड्रिगज के अनुसार, कराकस में एक सैन्य कार्यक्रम के दौरान विस्फोटकों से लदा एक ड्रोन फट गया, जिसमें सात सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए।

एक अनजान से संगठन 'नेशनल मूवमेंट आफॅ सोल्जर्स इन टी शर्ट' ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि संगठन ने हमले के लिए दो ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की नजरों में आने से वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
देवरिया के देह व्यापार रैकेट की खौफनाक कहानी, 5 से 18 वर्ष की लड़कियों पर ढ़ाते थे जुल्म...