सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Attack on Nicolas Maduro
Written By
Last Updated : रविवार, 5 अगस्त 2018 (11:24 IST)

वेनेजुएला के राष्ट्रपति बोले, अमेरिका व कोलंबिया ने कराया हमला

वेनेजुएला के राष्ट्रपति बोले, अमेरिका व कोलंबिया ने कराया हमला - Attack on Nicolas Maduro
कराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के शनिवार को एक सैन्य कार्यक्रम में शिरकत करने के दौरान एक जोरदार विस्फोट हुआ और सरकार ने इसे उनकी हत्या का असफल करार देते हुए इसके लिए कोलंबिया को जिम्मेदार ठहराया है।
 
इस विस्फोट के बाद मादुरो ने कहा कि शुरुआती जांच इसी तरह इशारा करती है कि यह षड्‍यंत्र कोलंबिया और अमेरिका की तरफ से रचा गया है, जहां अनेक ऐसे लोग रहते हैं, जो वेनेजुएला से निकाल दिए गए थे। इस मामले में कुछ अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
सूचना और प्रसारण मंत्री जॉर्ज रोड्रिगज ने बताया कि कराकस में एक सैन्य कार्यक्रम के दौरान विस्फोटकों से लदा एक ड्रोन फट गया। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने 2 विस्फोटों की आवाजें सुनी थीं। इस दौरान 7 सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं।
 
इस बीच इस हमले की जिम्मेदारी एक अनजान से संगठन 'नेशनल मूवमेंट ऑफ सोल्जर्स इन टी शर्ट' ने ली है। संगठन ने कईं ट्वीट कर कहा कि उसने 2 ड्रोन विमानों को इस काम के लिए लगाया था लेकिन सुरक्षाकर्मियों की नजरों से वे नहीं बच पाए हैं। संगठन ने कहा है कि हमने साबित कर दिया है कि उन पर हमला किया जा सकता है, हमें भले ही इस बार सफलता नहीं मिली है लेकिन यह समय का खेल है और आगे भी इस तरह का प्रयास किया जाएगा।
मादूरो के इस बयान कि इस हमले में कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोस का हाथ है, पर प्रतिक्रिया करते हुए उन्हीं की सरकार के एक सूत्र ने कहा कि यह आरोप बेतुका है, क्योंकि वे शनिवार को अपनी पोती के साथ एक चर्च में व्यस्त थे और कम से कम वे ऐसा तो नहीं कर सकते हैं कि पड़ोसियों की सरकार को गिरा दें। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ में बेटी के यौन उत्पीड़न के आरोप में पिता गिरफ्तार