मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. USA Iran reletions
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 11 मई 2018 (10:04 IST)

अमेरिका ने कसा ईरान पर शिकंजा, लगाए नए प्रतिबंध

अमेरिका ने कसा ईरान पर शिकंजा, लगाए नए प्रतिबंध - USA Iran reletions
वाशिंगटन। ईरान के साथ वर्ष 2015 में हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अलग होने के एक दिन बाद अमेरिका ने उस पर नए प्रतिबंध लगा दिए। 
 
अमेरिका ने यह कहते हुए छह निजी तथा तीन कंपनियों पर फिर से प्रतिबंध लगा दिए कि वह क्रांतिकारी गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) की विशेष शाखा क्यूड्स फोर्स (क्यूएफ) को लाखों डॉलर मुहैया कर रहा है।
 
अमेरिका के वित्त मंत्री स्टीव मनूची ने कहा, 'ईरानी शासन और उसके केंद्रीय बैंक ने संयुक्त अरब अमीरात में आईआरजीसी-क्यूएफ की घातक गतिविधियों को वित्त पोषित करने के लिए अमेरिकी डॉलरों का इस्तेमाल किया। उसने इस क्षेत्रीय प्रॉक्सी समूह को धन और हथियार मुहैया कराए।'
 
आईआरजीसी ईरान की सबसे शक्तिशाली सुरक्षा इकाई है और ईरान की अर्थव्यवस्था के बड़े हिस्से पर इसका नियंत्रण है। इसकी राजनीतिक व्यवस्था में भी बड़ा प्रभाव है। क्यूड्स फोर्स आईआरजीसी के विदेशी परिचालन की विशेष इकाई है।
 
उन्होंने कहा कि जिन छह निजी तथा तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उनमें आईआरजीसी-क्यूएफ तथा मुद्रा व्यपार करने वाली अग्रणीय कंपनियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका के प्रतिबंध का लक्ष्य विशेष रूप से नामित संदिग्ध वैश्विक आतंकवादियों तथा ईरान की आर्थिक गतिविधियां है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ को सरेआम धमकी, तोड़ देंगे अंगुली