शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. us election trump ride garbage truck after joe biden remark
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 31 अक्टूबर 2024 (11:28 IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कचरा, बाइडेन को जवाब देने के लिए ट्रंप ने की कूड़े के ट्रक की सवारी

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कचरा, बाइडेन को जवाब देने के लिए ट्रंप ने की कूड़े के ट्रक की सवारी - us election trump ride garbage truck after joe biden remark
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कूड़े के ट्रक की सवारी करते हुए देखे गए हैं। उनका ये स्टंट जो बाइडेन की उस टिप्पणी के बाद सामने आया जिसमें ट्रंप समर्थकों को बाइडेन ने कूड़ा बताया था। बाइडन कुछ दिनों पहले ट्रंप की रैली में एक हास्य कलाकार द्वारा कहे गये एक नस्ली मजाक पर टिप्पणी कर रहे थे। इस हास्य कलाकार ने प्यूर्तो रिको की तुलना ‘कचरे के द्वीप’ से की थी।

बाइइन ने कहा था, ‘‘मुझे बस जो कचरा नजर आता है वह उनके (ट्रंप के) समर्थक हैं। लातिन लोगों को शैतान बताना उनके लिए अमानवीय है और यह अमेरिकी संस्कृति के खिलाफ है।’’ ट्रंप ने बाइडन की इस टिप्पणी की निंदा की। इस बीच, ट्रंप अपने नाम वाले बोइंग 757 विमान की सीढ़ियों से उतरने के बाद कचरे से लदे एक सफेद ट्रक पर चढ़ गए, जिस पर उनका नाम भी लिखा था।
 
वह एक दिन पहले अपने पूर्ववर्ती बाइडन द्वारा की गयी टिप्पणी की ओर ध्यान खींचना चाहते थे। ट्रंप ने कहा, “आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा?” वह अपनी सफेद ड्रेस शर्ट और लाल टाई के ऊपर नारंगी और पीले रंग की सुरक्षा बनियान (वेस्ट) पहने हुए थे। उन्होंने कहा, “यह कमला और जो बाइडन के सम्मान में है।”
 
कमला हैरिस ने बयान से बनाई दूरी : अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने राष्ट्रपति जो बाइडन के उस विवादास्पद बयान से दूरी बना ली है, जिसमें उन्होंने उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों को ‘कचरा’ कहा था।
 
उपराष्ट्रपति हैरिस ने कहा कि ‘‘ मुझे लगता है कि सबसे पहले (मैं बता दूं कि) उन्होंने अपनी टिप्पणियों पर सफाई दे दी है। मैं भी स्पष्ट कर दूं: मैं लोगों की इस आधार पर आलोचना से पूरी तरह असहमत हूं कि वे किसे वोट देते हैं। आपने कल रात मेरा भाषण सुना और मेरे पूरे करियर में लगातार (मेरा भाषण) सुना है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि मैं जो काम करती हूं, वह सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करने का है, चाहे वे मेरा समर्थन करें या न करें। अमेरिका की राष्ट्रपति के रूप में, मैं सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रपति रहूंगी, चाहे आप मुझे वोट दें या न दें।’’ वह बाइडन की ट्रम्प समर्थकों की तुलना कचरे से करने वाली टिप्पणी पर एक सवाल का जवाब दे रही थीं।
ये भी पढ़ें
भारत के बाहर और अंदर कुछ ताकतें देश को अस्थिर करने का प्रयास कर रही हैं : PM मोदी