गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024
  4. US Presidential Election 2024
Last Updated :वॉशिंगटन , सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 (11:51 IST)

US Elections: ऑनलाइन सर्वे में 61 प्रतिशत NRI मतदाता हैरिस और 32 प्रतिशत ट्रंप समर्थक

trump harris
US Elections: अमेरिका में भारतीय-अमेरिकी (Indian-American) नागरिकों का डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रति झुकाव कम होता दिख रहा है, जो पार्टी के लिए एक चेतावनीभरा संकेत है जबकि रिपब्लिकन पार्टी के प्रति झुकाव रखने वाले मतदाताओं के आंकड़े में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एक नए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आई है। इन मतदाताओं में 61 प्रतिशत कमला हैरिस (Kamala Harris) और जबकि 32 प्रतिशत डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) समर्थक हैं।ALSO READ: ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला
 
अनुसंधान एवं विश्लेषण कंपनी 'यूगॉव' के सहयोग से 'कार्नेगी एंडोवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस' द्वारा आयोजित '2024 इंडियन-अमेरिकन एटीट्यूड्स' नामक एक नए सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि भारतीय-अमेरिकियों का झुकाव अब भी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर दिख रहा है लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में मामूली वृद्धि भी देखी जा रही है।ALSO READ: कमला हैरिस को वोट देने से हिचकिचा रहे भारतीय अमेरिकी नागरिक, जानें क्यों
 
यह विश्लेषण 18 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच 714 भारतीय-अमेरिकी नागरिकों के बीच किए गए राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है। सर्वेक्षण के अनुसार पंजीकृत भारतीय-अमेरिकी मतदाता उत्तरदाताओं में से 61 प्रतिशत हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं जबकि 32 प्रतिशत ट्रंप को वोट देने का इरादा रखते हैं।ALSO READ: कमला हैरिस ने साधा ट्रंप पर निशाना, बताया राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य
 
इसमें कहा गया है कि 2020 के बाद से ट्रंप को वोट देने के इच्छुक उत्तरदाताओं की हिस्सेदारी में मामूली वृद्धि देखी गई है। दूसरी ओर 67 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी महिलाएं हैरिस को वोट देने की योजना बना रही हैं जबकि 53 प्रतिशत पुरुषों का कहना है कि वे हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं। अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की आबादी 52 लाख से अधिक है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय अब अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा आप्रवासी समूह है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ FIR से गर्माया सियासी पारा