कमला हैरिस ने साधा ट्रंप पर निशाना, बताया राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य
US Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने अपने प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देश का नेतृत्व करने के लिए 'अयोग्य' हैं।
उन्होंने कहा कि ट्रंप ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि वे नहीं चाहते कि सेना अमेरिकी संविधान के प्रति निष्ठावान हो। वे ऐसी सेना चाहते हैं, जो उनके प्रति वफादार हो। वे ऐसी सेना चाहते हैं, जो व्यक्तिगत रूप से उनके प्रति निष्ठावान हो, जो उनके आदेश माने, चाहे इसके लिए उसे उनके कहने पर कानून तोड़ना पड़े या अमेरिकी संविधान के प्रति अपनी शपथ का उल्लंघन करना पड़े।
हैरिस ने कहा कि बीते सप्ताह के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों को बार-बार अंदरुनी दुश्मन कहा और यह तक कहा कि वे अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ सेना का इस्तेमाल करेंगे। इससे 1 दिन पहले केली ने 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' को दिए साक्षात्कार में कहा था कि निश्चित रूप से पूर्व राष्ट्रपति (ट्रंप) दक्षिणपंथी विचारधारा के हैं, वे निश्चित रूप से एक सत्तावादी हैं, तानाशाहों की प्रशंसा करते हैं, उन्होंने ऐसा कहा है।
ALSO READ: अमेरिका ट्रंप मुद्दे से आगे बढ़ने को तैयार : कमला हैरिस
केली ने आरोप लगाया कि वे निश्चित रूप से सरकार के लिए तानाशाही दृष्टिकोण को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कभी भी इस तथ्य को स्वीकार नहीं किया कि वे दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति नहीं थे। शक्तिशाली से मेरा मतलब उस व्यक्ति से है, जो अपनी इच्छा के अनुसार जो चाहे, जब चाहे कुछ भी कर सकता है।
ALSO READ: अमेरिकी हिन्दुओं ने कमला हैरिस के समर्थन में बनाया हिन्दू फॉर कमला हैरिस समूह
ट्रंप ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा कि जॉन केली नामक एक पूरी तरह से पतित आदमी में 2 गुण थे। वे सख्त और मूर्ख थे। उन्होंने कहा कि समस्या यह है कि उनकी कठोरता कमजोरी में बदल गई। सैनिकों के बारे में कहानी एक झूठ है। हालांकि मुझे उनके बारे में बात करके अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहिए, लेकिन मुझे हमेशा लगता है कि सच्चाई सामने लाने के लिए जवाब देना जरूरी होता है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta