• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. More than 70 flights received bomb threats
Last Updated : गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (16:26 IST)

फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी - More than 70 flights received bomb threats
bomb threats: भारतीय विमानन कंपनियों की 70 से अधिक उड़ानों को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने नई दिल्ली में बताया कि एयर इंडिया (Air India), विस्तारा (Vistara) और इंडिगो (Indigo) के करीब 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जबकि अकासा एयर की करीब 14 उड़ानों को धमकी मिली है। पिछले 11 दिनों में लगभग 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।ALSO READ: फोन पर बोला विमान में बम है तो खैर नहीं, केंद्र सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम
 
अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि उसकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला है, जो 24 अक्टूबर को अपने गंतव्य की ओर रवाना होने वाली थीं। प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि अकासा एयर का आपातकाल प्रतिक्रिया दल स्थिति पर नजर रख रहा है। वह सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के साथ लगातार बातचीत कर रहा है। हम स्थानीय प्राधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं।ALSO READ: Bomb threat: दिल्ली से लंदन जा रहे विस्तारा के विमान में मिली बम की धमकी झूठी निकली, फ्लाइट को किया गया डायवर्ट
 
नागर विमानन मंत्रालय, उड़ानों को मिल रहीं झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है जिसमें अपराधियों को 'नो-फ्लाई' सूची में डाला जा सकता है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
शरद पवार खेमे की याचिका पर अजित पवार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस