फिर मिली 70 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी
bomb threats: भारतीय विमानन कंपनियों की 70 से अधिक उड़ानों को गुरुवार को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने नई दिल्ली में बताया कि एयर इंडिया (Air India), विस्तारा (Vistara) और इंडिगो (Indigo) के करीब 20 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जबकि अकासा एयर की करीब 14 उड़ानों को धमकी मिली है। पिछले 11 दिनों में लगभग 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
ALSO READ: फोन पर बोला विमान में बम है तो खैर नहीं, केंद्र सरकार उठाने जा रही है बड़ा कदम
नागर विमानन मंत्रालय, उड़ानों को मिल रहीं झूठी धमकियों की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम लागू करने की योजना बना रहा है जिसमें अपराधियों को 'नो-फ्लाई' सूची में डाला जा सकता है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta