• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US army on Indian military bases
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 12 अप्रैल 2016 (15:53 IST)

भारतीय सैन्य अड्डों पर तैनात होंगे अमेरिकी सैनिक!

Ashton Cartar
नई दिल्ली। अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने कहा है कि विशेष परिस्थितियों में भारतीय सैन्य अड्डों पर अमेरिकी सैनिकों को तैनात करने संबंधी समझौता शीघ्र किया जाएगा।
 
कार्टर ने एक टीवी चैनल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहा कि भारतीय सैन्य अड्डों पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती भारत सरकार के अनुरोध के आधार पर की जाएगी।
 
कार्टर ने कहा कि साजो सामान आदान प्रदान समझौता ज्ञापन किसी को भी कुछ विशेष करने के लिए बाध्य नहीं करता। अमेरिका लंबे समय से इस तरह के समझौते के लिए भारत को मनाने का प्रयास कर रहा था। (वार्ता)